जयपुर . भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के बाद शेष बची सीटों पर घमासान जारी है. खासतौर पर नागौर से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री सीआर चौधरी की खिलाफत पार्टी के लिए बड़ी मुश्किल बनती दिखाई दे रही है. नागौर सीट से मौजूदा सांसद सीआर चौधरी को लेकर हो रहे जबरदस्त विरोध के बीच वसुंधरा के खास मंत्री रहे यूनुस खान समेत करीब एक दर्जन नेता खुलकर मैदान में आ चुके हैं. इन्होंने पार्टी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात करते हुए चौधरी को टिकट नहीं देने की मांग की है.
नागौर सीट से सांसद चौधरी को लेकर शुरुआती दौर से ही विरोध का स्वर तेज है. पार्टी स्तर पर हो रहे इसी विरोध के चलते शीर्ष नेतृत्व ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करते समय उसमें नागौर का नाम शामिल नहीं किया था. स्थानीय स्तर पर हो रहे जबरदस्त विरोध को देखते हुए खुद चौधरी खेमा भी खासा चिंतिति हो उठा है. इस बीच अब चौधरी के नाम का विरोध करते हुए परिवहन मंत्री रहे यूनुस खान, पूर्व विधायक हरीश कुमावत, मनोहर सिंह, विजय सिंह चौधरी, रामचंद्र उत्ता सहित कई नेता खुलकर विरोध में आ गए हैं. इन नेताओं ने जयपुर में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. जिसमें इन्होंने साफतौर पर कहा था कि चौधरी को नागौर से प्रत्याशी नहीं बनाया जाए. पार्टी सूत्रों ने बताया कि चौधरी के नाम पर जबरदस्त विरोध के कारण अब कई दूसरे नामों पर भी मंथन जारी है.