नागौर. जिले में कुल 118 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में से अब 58 जनों को उपचार के बाद ठीक होने पर सभी को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है. मंगलवार को 208 नए ILI मरीजो के सैंपल लिए गए है. वहीं 308 की रिपोर्ट आना बाकी हैं. मकराना का मार्बल उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए नागौर जिला प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं.
कोरोना को लेकर जारी नए गाइडलाइन के बाद आने वाले वक्त में मकराना का मार्बल उद्योग कोरोना की वजह से ठप हो चुका है. ऐसे में एक बार फिर इसे गति मिल सकती है. नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संकेत दिए हैं.
पढ़ेंः लॉकडाउन का असर : नर्मदा का दिखा अलग रंग, 75 फीसद हुई स्वच्छ
नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोरोनावायरस को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी लॉकडाउन की पूरी तरह से पालना करें. होम क्वॉरेटाइन की पालना नहीं करने पर बासनी के 2 जनों के खिलाफ आपदा अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं.
वहीं उन्होंने बताया कि नागौर जिले में 3 हजार 549 सैंपल लिए गए थे. जिसमें 3 हजार 123 सैंपल की रिपोर्ट अब तक नेगेटिव प्राप्त हुई है. वहीं मंगलवार को 208 नए ILI मरीजो के सैंपल लिए गए हैं.
पढ़ेंः अजमेर: पश्चिम बंगाल के लिए रवाना पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन, जायरीनों को मिली राहत
वहीं नागौर जिले के निवासी जो बाहरी राज्यों से जिले में सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक पहुंच रहे हैं. उन्हें जिले में प्रवेश करते ही जांच अनिवार्य रूप से करानी होगी. साथ ही पड़ोसी के दो शपथ पत्र के साथ बॉन्ड भरना होगा और उन्हें होम क्वॉरेटाइन के लिए सख्त हिदायत की पालना करनी होगी. ऐसे में जरूरत है कि प्रशासन लोगों को घर में रहने की अपील कर रहा है और शक्ति से कर्फ्यू की पालना आम नागौर की जनता को करनी हैं.