नागौर. दीपोत्सव के त्यौहार दीपावली पर घरों के ओटों और मुंडेरों पर टिमटिमाते दीपों के साथ वातावरण में गूंजते पटाखों की गूंज के साथ आकाश में बिखेरती रंग-बिरंगी रोशनियों से पूरा नागौर शहर दिवाली की काली अमावस की रात जगमगा उठी. इस बीच जिले भर के कस्बें और ग्रामीणांचलों में प्रकाश-पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया.
इस दौरान, दिवाली के मौके पर शहरवासियों ने अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों को दिलकश ढंग से सजाया गया. सुख, समृद्धि और वैभव के पर्व दीपावली के दिन शहर के बाजारों में पूरे दिन लोगों की चहल-पहल चरम पर रही. शहर के गांधी चौक और दिल्ली दरवाजा में लगी पटाखों की दुकानों पर दिनभर अत्यधिक बिक्री का आलम रहा. दिवाली की रात से शुरू हुए पटाखे छोड़ने का सिलसिला गोवर्धन पूजन दिवस की रात्रि तक जारी रहेगा.
पढ़ें- नागौर : 32वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगता का समापन, विजेताओं को मिले मैडल
दीपावली के मौके पर गृहस्थों से लेकर व्यापारियों ने संध्या से लेकर मध्यरात्रि तक के शुभ मुहूर्त में महालक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. दिवाली के दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बंशीवाला मन्दिर रहा.
पढ़ें- नागौर में धनतेरस के दिन लोगों ने जमकर की खरीदारी
वहीं, नागौर शहर की कन्याओं ने रंगोली और मिट्टी के दीपक से दीपमाला भी सजाई. वहीं, धनलक्ष्मी की पूजा कर जीवन में सुख समृद्धि की कामना की. त्यौहार को देखते हुए शहर में चप्पे-चप्पे पर नागौर पुलिस का जाब्ता भी तैनात नजर आया.