नागौर. कोरोना संक्रमण के बीच जिले में टिड्डी दलों का हमला भी लगातार जारी है. नागौर जिले में अब तक लगभग 35 टिड्डी दलों के हमले हो चुके हैं. ऐसे में टिड्डी दल से निपटने के लिए जिला कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी एसडीएम, तहसीलदार, हल्का पटवारी, ग्राम सेवकों को पाबंद किया. साथ ही ग्रामीण स्तर पर किसानों को टिड्डियों को नष्ट करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से कृषि महकमे के साथ हल्का पटवारी, ग्राम सेवक को भी पाबंद किया गया है.
जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने सोमवार को IT सभागार कक्ष में SDM, तहसीलदार, हल्का पटवारी और ग्राम सेवक की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार और नागौर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक भी मौजूद रहे.
कलेक्टर ने टिड्डियों के बढ़ते हमले को देखते हुए जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अब प्रत्येक गांव में किसानों को जागरूक करने के दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. जिससे की टिड्डियों की सही जानकारी कृषि विभाग की टीमों को समय पर मिल सके. टिड्डियों के खात्मे के लिए कैमिकल स्प्रे समय पर किया जा सके.
ये पढ़ें: नागौर के जवान की ट्रेनिंग के दौरान मौत, 3 महीने पहले सेना में भर्ती हुए थे 19 वर्षीय कमल
बता दें कि, जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने टिड्डियों को अब मारने के लिए ग्रामीणों की सहायता से कृषि मित्रों और हल्का पटवारी और ग्राम सेवक की विशेष टीमें बनाने की बात कही है. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि, प्रत्येक नागरिक और किसान जागरूक हो, गांव का हर व्यक्ति इसमें सहयोग करें अन्यथा टिड्डियों की वजह से बहुत बड़ी कठिनाई आने वाली है. जिसका बहुत बड़ा नुकसान किसान और प्रकृति को झेलना पड़ सकता है.
गौरतलब है कि, टिड्डी नियंत्रण मंडल ने जून के महीने में टिड्डियों की ओर से बड़े हमले की चेतावनी जारी की है. जिसके बाद जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. वहीं इसको लेकर कलेक्टर ने जिले के सभी किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों को चेतवनी दे दी है.