नागौर. प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी नागौर के पदाधिकारियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. नागौर भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष महेंद्र पहाड़िया के नेतृत्व में 10 कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में प्रदर्शन किया गया.
नागौर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश सांखला ने बताया कि बिजली की दरें बढ़ने से आमजन का घर का बजट बिगड़ गया है और बिजली गरीब लोगों की पहुंच से दूर हो गई है. सरकार कोई नीति बनाती है और उसे जनता पर थोप देती है.
गहलोत सरकार ने अचानक बिजली की दरों में वृद्धि करके उसे जनता पर थोप दिया है. भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश सांखला ने कहा कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी से जनता परेशान है, लेकिन बिजली व्यवस्था सुचारू करने की वजह गहलोत सरकार बिजली के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर रही है, जो उपभोक्ताओं के साथ बड़ा धोखा है.
पढ़ें. कमाल का सरकारी स्कूल: शिक्षक दंपति का नवाचार बच्चों को आया रास, खेल-खेल में पढ़ाई और खुद का बैंक भी
घरेलू बिजली, नलकूप की बिजली दरों में की गई वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन में नागौर विधायक मोहन राम चौधरी, जिलाध्यक्ष रामाकांत शर्मा सहित संगठन से जुड़े बड़े पदाधिकारी प्रदर्शन से दूर है.