नागौर. खींवसर विधानसभा सीट के दोनों ही प्रत्याशी और पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी बीच एनडीए के उम्मीदवार नारायण बेनीवाल बुधवार को कुचेरा में कार्यालय उद्घाटन के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.
नारायण बेनीवाल ने कहा कि इस बार का चुनाव खींवसर में इतिहास रचेगा. नारायण ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले 10 माह में जनता के साथ वादाखिलाफी की है और जनता सरकार की वादाखिलाफी के चलते अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है.
उन्होंने कहा कि खींवसर विधानसभा के चुनाव में इस बार सरकार अपनी सरकारी पावर इस्तेमाल करके चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है. लेकिन जनता इस बार विकास के साथ और विकास के मुद्दे पर एनडीए को वोट करेगी. नारायण ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार के तमाम बड़े मंत्री खींवसर के अंदर अपना डेरा जमाकर जनता पर दबाव बनाकर चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन इस बार की जनता विकास के साथ सुख दुख में साथ रहे एमपी हनुमान बेनीवाल की तरफ देख रही है.
ये भी पढ़ें: Etv Bharat Exclusive: उपचुनाव करो या मरो का...मेरी जीत से कांग्रेस को जीवन : रीटा चौधरी
नारायण बेनीवाल ने कहा कि इस बार वह भाजपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं और इस बार लोकसभा चुनाव की तरह भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का गठबंधन उपचुनाव में सफल होगा. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में बड़े मतों से एक बार फिर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी चुनाव में जीत हासिल करेगी.