ETV Bharat / city

नागौर: बिजली बिल माफी की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन - Rajasthan News

बिजली बिल माफ कराने की मांग को लेकर नागौर शहर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही नागौर विधायक मोहन राम चौधरी की अगुवाई में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

बिल माफी को लेकर ज्ञापन, Memorandum for bill apology, BJP protest demonstration
बिजली बिल माफ करने को लेकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 10:46 PM IST

नागौर. लॉकडाउन अवधि में बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नागौर विधायक मोहन राम चौधरी की अगुवाई में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही नागौर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर बिजली बिलों को माफ करने की मांग की है.

बिजली बिल माफ करने को लेकर प्रदर्शन

इस मौके पर भाजपा के विधायक मोहन राम चौधरी ने कहा कि, लॉकडाउन के बाद बिजली कंपनी बिलों में नए टैक्स लगाकर बिल जारी कर रही है. उन्होंने सरकार से बिजली कंपनी को पाबंद कर लॉकडाउन के दौरान 3 माह का बिजली पानी के बिल माफ करने की मांग की हैं.

विधायक मोहन राम चौधरी ने बताया कि, वैश्विक महामारी कोरोना और लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से कोरोना राहत पैकेज के अंतर्गत विद्युत कंपनियों को 90,000 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है. इसके बावजूद भी 3 माह के बिल बढ़ी कीमत से भेजकर आम जनता को परेशान किया जा रहा है. लोगों को एक साथ बिल भरने के लिए मजबूर कर रहे हैं और आम जनता को बिल नहीं भरने पर कनेक्शन काटने की धमकियां दी जा रही है. ऐसा करके कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ छल किया है.

ये पढ़ें: नागौर: भुंडेल ग्राम पंचायत की पहल, हर घर में पौधा देकर हरियाली का दिलाया संकल्प

साथ ही विधायक ने कहा कि, आम जनता की कांग्रेस सरकार ने कमर तोड़ी है. लोगों के साथ विश्वासघात किया है. लोगों के काम धंधे बंद होने और जीविका उपार्जन का कोई साधन नहीं होने के बावजूद भी राज्य सरकार ने बिजली के बिलों में बढ़ोतरी करके कोढ़ में खाज का काम किया है. दोगुने से भी ज्यादा राशि के बिजली के बिल लोगों के घरों पर भेज कर आम जनता की कमर तोड़ दी गई है. एक तरफ लोगों के घर में खाने को दाने नहीं है और दूसरी तरफ सरकार जनता का कर रही है शोषण, कर रही है जिसका जनता जवाब देगी.

नागौर. लॉकडाउन अवधि में बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नागौर विधायक मोहन राम चौधरी की अगुवाई में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही नागौर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर बिजली बिलों को माफ करने की मांग की है.

बिजली बिल माफ करने को लेकर प्रदर्शन

इस मौके पर भाजपा के विधायक मोहन राम चौधरी ने कहा कि, लॉकडाउन के बाद बिजली कंपनी बिलों में नए टैक्स लगाकर बिल जारी कर रही है. उन्होंने सरकार से बिजली कंपनी को पाबंद कर लॉकडाउन के दौरान 3 माह का बिजली पानी के बिल माफ करने की मांग की हैं.

विधायक मोहन राम चौधरी ने बताया कि, वैश्विक महामारी कोरोना और लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से कोरोना राहत पैकेज के अंतर्गत विद्युत कंपनियों को 90,000 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है. इसके बावजूद भी 3 माह के बिल बढ़ी कीमत से भेजकर आम जनता को परेशान किया जा रहा है. लोगों को एक साथ बिल भरने के लिए मजबूर कर रहे हैं और आम जनता को बिल नहीं भरने पर कनेक्शन काटने की धमकियां दी जा रही है. ऐसा करके कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ छल किया है.

ये पढ़ें: नागौर: भुंडेल ग्राम पंचायत की पहल, हर घर में पौधा देकर हरियाली का दिलाया संकल्प

साथ ही विधायक ने कहा कि, आम जनता की कांग्रेस सरकार ने कमर तोड़ी है. लोगों के साथ विश्वासघात किया है. लोगों के काम धंधे बंद होने और जीविका उपार्जन का कोई साधन नहीं होने के बावजूद भी राज्य सरकार ने बिजली के बिलों में बढ़ोतरी करके कोढ़ में खाज का काम किया है. दोगुने से भी ज्यादा राशि के बिजली के बिल लोगों के घरों पर भेज कर आम जनता की कमर तोड़ दी गई है. एक तरफ लोगों के घर में खाने को दाने नहीं है और दूसरी तरफ सरकार जनता का कर रही है शोषण, कर रही है जिसका जनता जवाब देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.