नागौर. हल्ला बोल अभियान के तहत बीजेपी की ओर से गुरुवार को नेहरू पार्क में कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी और मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष शहर और देहात ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल रखा गया है. इसमें बिजली के बढ़ते बिल, बेरोजगारी भत्ता, किसानों का कर्ज माफी, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध, बिजली के बिलों की बढ़ोतरी के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है.
पढ़ें- मकराना में वेतन कटौती के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन, आदेश के कॉपी की जलाई होली
वहीं, मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के साथ काग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के ऋण माफ करने, मनरेगा में भ्रष्टाचार करना, ग्राम पचायतों में मनरेगा में लोगों को रोजगार न देना, पानी बिजली के साथ अन्य स्थानीय स्तर की समस्याओं का समाधान नहीं होने के विरोध में प्रदर्शन किया गया.
इसके साथ ही टिड्डियों द्वारा फसलों को चौपट करने से हुए नुकसान का जायजा नहीं कराने, पेट्रोल और डीजल पर राज्य सरकार का वेट कम नहीं किए जाने, बढ़ते हुए अपराधों का ग्राफ से त्रस्त जनता, बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवाओं के साथ किए गए छलावे सहित कई योजना को बंद कर एक परिवार को खुश करने के लिए उस योजना का नाम बदलने का काम किया है. इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है.