नागौर. जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जिसका उदहारण शुक्रवार को हुई घटना से मिला. जब नागौर के एसपी ऑफिस के सामने से दिनदहाड़े बाइक चोरी हो गई. बता दें कि अल्ताफ ने बाइक चोरी की जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी है, जिसके आधार पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
बता दें कि घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब बासनी निवासी अल्ताफ अपने बच्चे को एसपी ऑफिस के सामने स्थित गांधी बाल वाटिका में घुमाने के लिए लाया था. अल्ताफ ने अपनी बाइक एसपी ऑफिस के सामने स्थित गांधी उद्यान के बाहर पार्क की और वह अंदर चला गया. कुछ देर के बाद जब अल्ताफ वापस घर जाने के लिए बाहर निकला तो अपनी बाइक को गायब देखकर हैरान रह गया. इतने व्यस्त रास्ते से ही दिन दहाड़े बाइक चोरी हो जाने के मामले पर लोगों का कहना है कि हैरानी की बात है कि नागौर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर से ही बाइक चोरी हो रही है.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर: फडणवीस ने दोबारा ली CM पद की शपथ
बता दें कि शहर के इस इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन माना जाता है, क्योंकि यहां एसपी ऑफिस के साथ-साथ नागौर जिला कलेक्ट्रेट और नगर परिषद भी हैं. लोगों का कहना है कि नागौर के इस हाई सिक्योरिटी जोन के ये हालात हैं तो नागौर के बाकी इलाकों के हालात क्या होंगे. बहरहाल, अल्ताफ ने बाइक चोरी की जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी है. कोतवाली पुलिस अब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने में लगी है.