नागौर. जिले के थांवला थाना इलाके में स्कूली छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक फौजी को गिरफ्तार किया है. थांवला थाना पुलिस आरोपी फौजी से पूछताछ कर रही है. फौजी पर नाबालिग किशोरी को होटल मे ले जाकर जबरन शराब पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप है. आरोपी का नाम महावीर जाट बताया जा रहा है. उसे थांवला पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पढे़ं: बांसवाड़ा: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाकेबंदी के दौरान अफीम के साथ दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना दो सप्ताह पुरानी है. पीड़िता का मेडिकल और बाल कल्याण समिति एवं न्यायालय में बयान दर्ज किया जा चुका है. थांवला थाने में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी की तलाश लगातार की जा रही थी. 8 फरवरी को पीड़िता अपने परिजनों के साथ मे थांवला थाने में पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई थी कि फौजी महावीर जाट उसे तब जबरदस्ती एक होटल में ले गया, जब वह स्कूल जा रही थी. वहां, शराब पिलाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. आरोपी नें इसके बाद घर के पास छोड़कर भाग गया. घर पहुंच पूरे मामले की जानकारी परिवार को दी. इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कारवाई गई थी.
पीड़ित नाबालिग 11वीं क्लास की छात्रा है. वहीं, आरोपी फौजी की पोस्टिंग लद्दाख में है. वो कुछ दिन के लिए घर आया हुआ था. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. थांवला पुलिस आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश करेगी.