नागौर. जिले में हथियारो की तस्करी के गोरखधंधे का खुलासा करते हुए डीडवाना थाना पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से दो विदेशी पिस्टल और कारतूस जब्त किए गए हैं. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उससे हथियार खरीदने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर दोनों से कुल तीन पिस्टल जब्त की है. अब पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है. ताकि ये पता लगाया जा सके कि उसने और किन-किन लोगों को कौनसे हथियार बेचे हैं.
डीडवाना एएसपी संजय गुप्ता ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर प्रीतम नाम के युवक की कार को रुकवाया. कार की तलाशी के दौरान दो विदेशी पिस्टल और आठ कारतूस मिले. जिन्हें जब्त कर पुलिस ने प्रीतम से पूछताछ की. प्रारंभिक पूछताछ में उसने दो लोगों को तीन पिस्टल बेचने की बात स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लाडनूं निवासी दल्लाराम और मकराना निवासी कुलदीप को गिरफ्तार किया है. दल्लाराम के पास से एक और कुलदीप के पास से दो पिस्टल भी जब्त की गई है. दोनों के पास बड़ी संख्या में कारतूस भी मिले हैं. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पांच विदेशी पिस्टल और कारतूस जब्त किए गए हैं.
हथियार तस्करी के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़ा प्रीतम खुनखुना थाना इलाके का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से हथियारों की तस्करी से जुड़ा हुआ है. वो खास तौर पर विदेशी हथियारों की तस्करी करता है. उसके तार अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह से जुड़े होने की भी जानकारी मिल रही है.
पढ़ें- नागौर में मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए 50 करोड़ रुपए
पुलिस का कहना है कि प्रीतम से पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि उसने अब तक किन-किन लोगों को कौन-कौन से हथियार बेचे हैं. इसके साथ ही पुलिस उसके साथ हथियारों की तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाने का भी प्रयास कर रही है. ऐसे में संभावना है कि आने वाले दिनों में अवैध रूप से हथियारों की खरीद-फरोख्त से जुड़े कई और लोगों को भी पुलिस गिरफ्तार कर सकती है.