नागौर. पाकिस्तान अफगानिस्तान से आए कई अलग-अलग टिड्डी दलों ने नागौर जिले सहित प्रदेश के कई जिलों में जमकर तबाही मचाई है. अब टिड्डी दलों को समाप्त करने के लिए प्रशासनिक अमला भी पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है. गुरूवार को कृषि और सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेश पाल गंगवार ने नागौर जिला कलेक्टर सभागार कक्ष में कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और टिड्डी दलों के खात्मे को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया है.
नागौर जिले में पिछले 1 सप्ताह से कई अलग-अलग टिड्डी दलों ने जमकर तबाही मचाई है. नागौर जिला प्रशासन ने टिड्डी दलों से निपटने के लिए तैयारियों के बारे में नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने विस्तृत कार्य योजना की रिपोर्ट प्रस्तुत की. नागौर के प्रभारी सचिव और कृषि, सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेश पाल गंगवार ने गुरूवार को नागौर कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में कृषि विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों की अहम बैठक ली.
कृषि विभाग नागौर के उपनिदेशक हजारी राम ने जानकारी देते हुए बताया कि नागौर जिले में टिड्डी दलों को समाप्त करने के लिए कृषि विभाग की 5 टीमों का गठन किया गया है. नागौर जिले में जहां भी टिड्डी दलों की सूचना मिलती है कृषि विभाग के दल की ओर से स्प्रे का छिड़काव करने की कार्रवाई लगातार जारी है.
कृषि एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव, नागौर के प्रभारी सचिव नरेश पाल गंगवार ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि इस टिड्डी दल ने पाकिस्तान, अफ्रीका के इलाके से भारत में प्रवेश किया है. बॉर्डर के इलाके बाड़मेर से होते हुए नागौर सहित कई जिलों में भी टिड्डी दलों के पहुंचने की सूचना है और कृषि विभाग के अधिकारियों की ओर से स्प्रे करके नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है. केंद्र सरकार से अब ड्रोन कैमरा की उपलब्धता होने के बाद भी टिड्डी दलों के अमूल को नष्ट करके किसानों को राहत देने के प्रयास जारी है.
पढ़ें- नागौरः शहीद परिवार ने सरपंच पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप
सचिव नरेश पाल गंगवार ने कहा कि नागौर जिले में टिड्डी दलों ने खींवसर, मकराना, मेड़ता, नागौर और जायल में काफी नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि टिड्डी दलों को कंट्रोल करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर पूरी कार्य योजना बना ली गई है. इसके साथ ही अब कृषि विभाग की ओर से रात में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर टिड्डी दलों के वजूद को ही खत्म किया जाएगा.
इसके साथ ही अब कृषि विभाग किसानों को जागरूक करते हुए अलर्ट रहने का आग्रह कर रहा है. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी भी गांव में टिड्डी दल दिखे तो इसकी सूचना जिला प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारी को तुरंत दें, ताकि टिड्डी दलों को तुरंत कैमिकल स्प्रे करके समाप्त किया जा सके.