नागौर. चूरू जिले के राजगढ़ में थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की आत्महत्या का मामला जहां राजनीतिक रंग लेता दिख रहा है, वहीं सामाजिक संगठन भी इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग उठाने लगे हैं. नागौर जिले के राजोद गांव की बुचाजी पर्यावरण संरक्षण समिति का एक प्रतिनिधिमंडल नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव से मिला और सीआई विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग रखी.
समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इसमें मांग की गई है कि राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामले से प्रदेश की जनता में रोष है. पुलिस पर राजनीतिक दबाव की बातें भी सामने आ रही है. इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जानी चाहिए, जिससे सच्चाई सभी के सामने आ सके और दिवंगत सीआई विष्णुदत्त विश्नोई के परिजनों को न्याय मिल सके.
पढ़ें: वंदे मातरम् मिशनः आज कजाकिस्तान से प्रवासियों को लेकर जयपुर पहुंचेगी फ्लाइट
ज्ञापन में ये भी लिखा है कि इस मामले के तार रसूखदार और प्रभावशाली लोगों से जुड़े होने की बातें भी लगातार सामने आ रही हैं. ऐसे में स्थानीय पुलिस या जांच एजेंसी से जांच में न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है. राजनीतिक दबाव में भी जांच की दिशा बदलने की आशंका है.