नागौर. जिले भर में पशु कल्याण पखवाड़ा 14 जनवरी से शुरू हो चुका है. जो 31 जनवरी तक चलेगा. इन 15 दिनों में पशुपालन विभाग की ओर से पशु क्रूरता जैसे संवेदनशील विषय के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा.
बता दें कि लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग की ओर से जन जागरूकता रैली निकाली जाएगी. इसके साथ ही स्कूलों में वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को भी पशु क्रूरता रोकने का संदेश दिया जाएगा.
नागौर पशु चिकित्सालय के प्रभारी नरेंद्र चौधरी ने बताया कि पशु कल्याण पखवाड़ा 14 से 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है. इस अवधि में बांझपन निवारण शिविर नागौर की महावीर गौशाला में लगाया जाएगा. इसके साथ ही खरनाल पशु चिकित्सा केंद्र की ओर से खरनाल गौशाला में पशु चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा. साथ ही निजी और सरकारी स्कूलों में वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा. जिससे बच्चों में पशु क्रूरता को लेकर जागरूकता आएगी.
पढ़ें- गांवां री सरकार: अमरपुरा ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटे उम्मीदवार
पशुपालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस पखवाड़े के तहत नागौर जिले के हर पशु चिकित्सालय की ओर से अपने-अपने क्षेत्र में जन जागरूकता के आयोजन करवाए जाएंगे और इनकी रिपोर्ट 10 फरवरी तक विभाग के संयुक्त निदेशक को भिजवानी होगी.