ETV Bharat / city

नागौरः चोर का हृदय परिवर्तन या चमत्कार, दरगाह से चोरी हुए डेढ़ लाख रुपए में से मिले 93 हजार - नागौर के मस्जिद में मिले रुपए

नागौर के मशहूर बाबा समन दीवान की दरगाह स्थित मस्जिद में मंगलवार सुबह रुपयों का ढेर मिला. लोगों का कहना है कि दरगाह के दान पात्र से 2 महिने पहले डेढ़ लाख रुपए चोरी हो गए थे ये वहीं रुपए है. रुपए मिलने की बात कुछ ही देर में पूरे क्षेत्र में फैल गई.

नागौर के मस्जिद में मिले रुपए,  money found in Nagaur Mosque
दरगाह से चोरी हुए डेढ़ लाख रुपए में से मिले 93 हजार
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 3:29 PM IST

नागौर. जिले के बड़ी खाटू की मशहूर बाबा समन दीवान की दरगाह स्थित मस्जिद में मंगलवार सुबह जब नमाजी, नमाज अदा करने के लिए पहुंचे तो हैरान रह गए. दरअसल नमाजी को दरगाह परिसर में रुपए के ढेर पड़े मिले. जो पूरी गांव में चर्चा का विषय बन गया. कुछ देर में ही ये खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और लोग दरगाह में जमा होने लगे.

दरगाह से चोरी हुए डेढ़ लाख रुपए में से मिले 93 हजार

लोगों को ये समझते देर नही लगी, की ये वही रुपए हैं जो दो महीने पहले दरगाह के दान पात्र से चोरी हो गए थे. चोर की ओर से चोरी किए हुए रुपए वापस दरगाह में रख जाना, कुछ अकीदतमंद इसे बाबा का चमत्कार मान रहे थे तो, कुछ उस चोर का हृदय परिवर्तन. कारण चाहे कुछ भी हो लेकिन दरगाह से चोरी हुए डेढ़ लाख रुपए की रकम में से कुछ रकम आ जाने से लोगों ने राहत की सांस भी ली.

पढ़ेंः जोधपुर में दिखेगा राफेल का दम, भारत और फ्रांस के बीच होगा युद्धाभ्यास

इसके बाद कमेटी से जुड़े प्रतिनिधियों ने बड़ी खाटू थाना पुलिस को इस बारे में सूचना दी. दूसरी ओर लोगों ने जब दरगाह में मिले नोटों को गिना तो कुल रकम 93,514 रुपए निकले. जानकारी के मुताबिक तकरीबन 2 महीने पहले बड़ी खाटू की मशहूर बाबा समन दीवान की दरगाह में लगे दानपात्र से चोर तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की रकम चोरी कर के ले गए. उस समय बड़ी खाटू थाना पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया था.

पढ़ेंः जालोर बस अग्निकांडः मृतकों के घर पहुंचे मंत्री रघु शर्मा, आश्रितों को सांत्वना देकर सौंपा सहायता राशि का चेक

पुलिस ने जांच के दौरान दरगाह परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से कुछ मदद लेनी चाहिए, लेकिन कैमरे उस समय खराब निकले थे. इसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन चोरों का पता नहीं लग पाया था. ऐसे में अचानक दरगाह परिसर में रुपए के ढेर मिलने से हर कोई हैरान है और चोरी किए गए रुपयों का वापस दरगाह में मिल जाने को लेकर कई तरह की चर्चाएं की जा रही है.

नागौर. जिले के बड़ी खाटू की मशहूर बाबा समन दीवान की दरगाह स्थित मस्जिद में मंगलवार सुबह जब नमाजी, नमाज अदा करने के लिए पहुंचे तो हैरान रह गए. दरअसल नमाजी को दरगाह परिसर में रुपए के ढेर पड़े मिले. जो पूरी गांव में चर्चा का विषय बन गया. कुछ देर में ही ये खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और लोग दरगाह में जमा होने लगे.

दरगाह से चोरी हुए डेढ़ लाख रुपए में से मिले 93 हजार

लोगों को ये समझते देर नही लगी, की ये वही रुपए हैं जो दो महीने पहले दरगाह के दान पात्र से चोरी हो गए थे. चोर की ओर से चोरी किए हुए रुपए वापस दरगाह में रख जाना, कुछ अकीदतमंद इसे बाबा का चमत्कार मान रहे थे तो, कुछ उस चोर का हृदय परिवर्तन. कारण चाहे कुछ भी हो लेकिन दरगाह से चोरी हुए डेढ़ लाख रुपए की रकम में से कुछ रकम आ जाने से लोगों ने राहत की सांस भी ली.

पढ़ेंः जोधपुर में दिखेगा राफेल का दम, भारत और फ्रांस के बीच होगा युद्धाभ्यास

इसके बाद कमेटी से जुड़े प्रतिनिधियों ने बड़ी खाटू थाना पुलिस को इस बारे में सूचना दी. दूसरी ओर लोगों ने जब दरगाह में मिले नोटों को गिना तो कुल रकम 93,514 रुपए निकले. जानकारी के मुताबिक तकरीबन 2 महीने पहले बड़ी खाटू की मशहूर बाबा समन दीवान की दरगाह में लगे दानपात्र से चोर तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की रकम चोरी कर के ले गए. उस समय बड़ी खाटू थाना पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया था.

पढ़ेंः जालोर बस अग्निकांडः मृतकों के घर पहुंचे मंत्री रघु शर्मा, आश्रितों को सांत्वना देकर सौंपा सहायता राशि का चेक

पुलिस ने जांच के दौरान दरगाह परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से कुछ मदद लेनी चाहिए, लेकिन कैमरे उस समय खराब निकले थे. इसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन चोरों का पता नहीं लग पाया था. ऐसे में अचानक दरगाह परिसर में रुपए के ढेर मिलने से हर कोई हैरान है और चोरी किए गए रुपयों का वापस दरगाह में मिल जाने को लेकर कई तरह की चर्चाएं की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.