नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े अब लोगों को एक बार फिर डराने लगे हैं. गुरुवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 60 नए मामले आए हैं. इसके बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1 हजार 873 हो गए हैं. जबकि सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़कर 256 हो गई है.
वहीं, गुरुवार को कोरोना संक्रमण के कारण मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 37 हो गया है. नागौर के हाथी चौक निवासी एक बुजुर्ग महिला जोधपुर में भर्ती थी. जिसकी आज मौत हो गई. मौत के बाद लिए गए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि गुरुवार को जो 60 नए मरीज आए हैं. उनमें 17 नागौर शहर के हैं. जबकि मकरान में 11, मेड़ता सिटी और नावां में 4-4, कुचामन में 5, पीह गांव में 3 और लाडनूं में 2 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
इसके साथ ही लाडवा, थांवला, खुनखुना, कोलिया, मुहाना, डेगाना, जूसरी, मेड़ता रोड और लांबा जाटान में कोरोना संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आया है. हालांकि, रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आज 55 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है.
पढ़ें- गड्ढों के कारण हाईवे पर भरा बारिश का पानी, पंप लगाकर करनी पड़ रही है निकासी
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 1 हजार 873 पहुंच गया है. जबकि अब तक कुल 1 हजार 580 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. हालांकि, अभी भी कोरोना संक्रमण के 256 सक्रिय मामले हैं.
चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिले से अब तक 52 हजार 424 सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं. इनमें से 48 हजार 28 की रिपोर्ट नेगेटिव और 1 हजार 873 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी 2 हजार 583 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. इनमें आज भेजे गए 777 सैंपल भी शामिल हैं. जिले में कोरोना संक्रमण की दर 3.57 फीसदी, मृत्युदर 1.98 फीसदी और रिकवरी रेट 84.36 प्रतिशत है.