ETV Bharat / city

नागौर: सोमवार को सामने आए 50 नए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 2018 - covid 19 cases in rajasthan

प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. नागौर में सोमवार को कोरोना के 50 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2018 हो चुकी है. संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 211 जगहों पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.

राजस्थान न्यूज, nagore news
नागौर में मिले 50 नए कोरोना के मरीज
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 10:35 PM IST

नागौर. जिले में लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को नागौर शहर में कोरोना से संक्रमित 50 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा बढ़कर 2 हजार 18 तक पहुंच चुका है. नागौर जिला प्रशासन ने 211 जगहों पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.

नागौर जिले में कोरोना वायरस का पहला मामला 5 अप्रैल को आने के बाद अब वायरस कई गांवों और कस्बों में फैल चुका है. नागौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को कोरोना के 50 पॉजिटिव मरीज सामने आए है. वहीं, 55 हजार 675 सैंपल लिए जा चुके हैं.

नागौर में मिले 50 नए कोरोना के मरीज

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 23 हजार 586 प्रवासियों के सैंपल अब तक लिए हैं. नागौर शहर में 30 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है. चेनार गांव से आठ कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. हरिमा और लाडनूं, जायल, खींवसर ग्रामीण इलाकों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

पढ़ें- नागौर: ससुराल पक्ष ने जमीन विवाद को लेकर कार से दामाद को रौंदा, 5 पर हत्या का मामला दर्ज

सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से 768 नए सैंपल लिए गए है. अब 2 हजार 590 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं, नागौर जिले में अब तक 40 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है. नागौर ब्लॉक में 133 एक्टिव मरीज का उपचार जारी है. वहीं कुचामन ब्लॉक में 16, मकराना ब्लॉक में 20, मेड़ता ब्लॉक 60, डीडवाना ब्लॉक में 26, लाडनूं ब्लॉक में 29, डेगाना ब्लॉक में 8, जायल ब्लॉक में 7 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है.

नागौर. जिले में लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को नागौर शहर में कोरोना से संक्रमित 50 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा बढ़कर 2 हजार 18 तक पहुंच चुका है. नागौर जिला प्रशासन ने 211 जगहों पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.

नागौर जिले में कोरोना वायरस का पहला मामला 5 अप्रैल को आने के बाद अब वायरस कई गांवों और कस्बों में फैल चुका है. नागौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को कोरोना के 50 पॉजिटिव मरीज सामने आए है. वहीं, 55 हजार 675 सैंपल लिए जा चुके हैं.

नागौर में मिले 50 नए कोरोना के मरीज

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 23 हजार 586 प्रवासियों के सैंपल अब तक लिए हैं. नागौर शहर में 30 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है. चेनार गांव से आठ कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. हरिमा और लाडनूं, जायल, खींवसर ग्रामीण इलाकों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

पढ़ें- नागौर: ससुराल पक्ष ने जमीन विवाद को लेकर कार से दामाद को रौंदा, 5 पर हत्या का मामला दर्ज

सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से 768 नए सैंपल लिए गए है. अब 2 हजार 590 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं, नागौर जिले में अब तक 40 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है. नागौर ब्लॉक में 133 एक्टिव मरीज का उपचार जारी है. वहीं कुचामन ब्लॉक में 16, मकराना ब्लॉक में 20, मेड़ता ब्लॉक 60, डीडवाना ब्लॉक में 26, लाडनूं ब्लॉक में 29, डेगाना ब्लॉक में 8, जायल ब्लॉक में 7 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.