नागौर. जिले के खींवसर थाना इलाके से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां ग्राम पंचायत नारवा में माचरों व मेघवालों की ढाणी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक जयपाल ने सोमवार शाम को फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक जयपाल की उम्र 25 साल थी और वॉक निवासी था.
सूचना मिलने के बाद खींवसर थाना अधिकारी बृजेंद्रसिह मय जाब्ता घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद नागौर वृत्ताधिकारी विनोद कुमार सीपा भी मौके पर पहुंचे. नागौर से एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर गहनता से जांच की. एफएसएल की टीम की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया. मृतक के शव को खींवसर की राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है. नागौर सीओ विनोद कुमार सीपा ने बताया कि मृतक अध्यापक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
पढ़ें: रिश्वत में अस्मत मांगने वाले आरोपी RPS कैलाश बोहरा को भेजा जेल
मंगलवार को मृतक अध्यापक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई. इधर, ग्रामीणों ने बताया किग्राम पंचायत नारवा में माचरों व मेघवालों की ढाणी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत एकमात्र अध्यापक था. 24 मई 2021 को मृतक अध्यापक की शादी होनी थी. मृतक अध्यापक अपनी मां के साथ खींवसर में रहता था. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए. जानकारी के मुताबिक, मृतक जयपाल का सन 2018 की शिक्षक भर्ती में इनका चयन हुआ था और खींवसर उपखंड में नियुक्ति मिकी थी. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि जयपाल पिछले चार-पांच दिन से परेशान थे. खुदकुशी की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.