नागौर. मकराना तहसील के सफेड गांव में शनिवार देर रात 23 मोर मृत अवस्था में मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. गांव की नाड़ी के पास सभी मोर मृत मिले हैं. एक साथ इतने मोरों के मरने की सूचना से नागौर वन विभाग सहित प्रशासन की टीमें मौके पहुंची तो रविवार सुबह भी मृत मोरों का मिलना जारी था.
नागौर वन विभाग सहित प्रशासन की टीम को आज सुबह भी 2 मृत मोर और 4 मृत तीतर मिले हैं. मौके पर अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अब तक मिले मृत मोरों को मकराना भिजवाया गया है, जहां उनका पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें दफनाया गया है. मृत मोरों के सैंपल जांच के लिए भी भेजे जाएंगे. देर रात में 23 मृत मोर पक्षियों की बरामदगी के बाद सफेड सरपंच नरेंद्र सिंह और ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को सूचित किया.
यह भी पढ़ें- कुछ इस तरह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत, देखें Viral Video
इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग और प्रशासन की टीम ने पूरे इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया. इस दौरान सुबह भी 2 मृत मोर और 4 मृत तीतर मिले हैं. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में कई दिनों से जहरीला दाना डालकर मोर, तीतर, फाख्ता और भी कई जंगली पशु पक्षियों का शिकार किया जा रहा है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक मृत मिले सभी मोरों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें दफना दिया गया है. अब रिपोर्ट आने के बाद ही इन मोरों की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.