नागौर. जिले में नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को 11 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि, रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 57 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है. वहीं परबतसर निवासी एक बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण के कारण मौत भी हो गई. इसके बाद कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 27 हो गया है.
चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को पाए गए 11 नए मरीजों में से 3 नागौर शहर के हैं. जबकि मकरान में कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए हैं. खींवसर, बड़ली और रायधनु गांव में एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला है. वहीं रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 57 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है.
बता दें कि, नए 11 मरीजों को मिलाकर अब तक नागौर जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 1367 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1088 को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. हालांकि, जिले में अब भी 252 कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले हैं. जबकि महामारी कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों का आंकड़ा जिले में बढ़कर 27 हो चुका है.
ये पढ़ें:नागौर: मेड़ता सिटी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवतियां समेत 7 गिरफ्तार
चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि, जिले में अब तक 39980 सैंपल लिए गए हैं. अब तक 37906 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है. इनमें 36,539 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि, 1367 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. हालांकि, जिले के 2074 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. इनमें मंगलवार को जांच के लिए भेजे गए 750 सैंपल भी शामिल हैं.