ETV Bharat / city

315 वार्ड में अब 1070 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 294 उम्मीदवारों ने नाम लिए वापस

नागौर में नगर निकाय के चुनाव के तहत मंगलवार को 315 वार्ड़ों में अब 1070 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, नाम वापसी के अंतिम दिन 294 उम्मीदवारों ने अपने नाम निदेशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पेश होकर नाम वापस लिए गए.

नागौर की ताजा हिंदी खबरें, नागौर नगर परिषद, Nagaur Municipal Council
315 वार्ड में अब 1070 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 10:50 PM IST

नागौर. जिले के नागौर नगर परिषद सहित कुचामन, नावा, परबतसर, लाडनूं, कुचेरा, डेगाना, मेड़ता और मूंडवा में कुल 315 वार्ड में अब 1070 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. नाम वापसी के अंतिम दिन 294 उम्मीदवारों ने अपने नाम निदेशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पेश होकर नाम वापस लिए गए. जहां नागौर नगर परिषद में पार्षद पद के लिए आवेदन करने वाले 94 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए.

वहीं जिले के 9 निकायों में कुल मिलाकर मंगलवार को 294 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए है. जिला मुख्यालय नागौर की बात करें तो निर्दलीय प्रत्याशियों को मनाने और उनके नाम वापस लेने में राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों ने बड़ी मशक्कत की कई कामयाब हुए तो कईयों के मंसूबों पर पानी भी फिरा.

पढ़ें- नागौरः चोर का हृदय परिवर्तन या चमत्कार, दरगाह से चोरी हुए डेढ़ लाख रुपए में से मिले 93 हजार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब कल प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन होंगे. इसके साथ ही जिले भर में हो रहे 09 निकायों के चुनाव में संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के बारे में भी चर्चा कर पुलिस व्यवस्था के बारे में बात की जाएगी. जिले के नागौर नगर परिषद में 231 उम्मीदवार सहित कुचामन में135, नावा में 82, परबतसर में 78, लाडनूं में 158, कुचेरा में 85, डेगाना में 72, मेड़ता में 156, और मूंडवा में 73 प्रत्याशी चुनाव रण में है. जिले की 9 निकायों के कुल 315 वार्ड के लिए 1070 प्रत्याशियो को जिला निर्वाचन विभाग की ओर से चुनाव चिन्ह आंवटित होगें.

नागौर. जिले के नागौर नगर परिषद सहित कुचामन, नावा, परबतसर, लाडनूं, कुचेरा, डेगाना, मेड़ता और मूंडवा में कुल 315 वार्ड में अब 1070 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. नाम वापसी के अंतिम दिन 294 उम्मीदवारों ने अपने नाम निदेशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पेश होकर नाम वापस लिए गए. जहां नागौर नगर परिषद में पार्षद पद के लिए आवेदन करने वाले 94 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए.

वहीं जिले के 9 निकायों में कुल मिलाकर मंगलवार को 294 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए है. जिला मुख्यालय नागौर की बात करें तो निर्दलीय प्रत्याशियों को मनाने और उनके नाम वापस लेने में राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों ने बड़ी मशक्कत की कई कामयाब हुए तो कईयों के मंसूबों पर पानी भी फिरा.

पढ़ें- नागौरः चोर का हृदय परिवर्तन या चमत्कार, दरगाह से चोरी हुए डेढ़ लाख रुपए में से मिले 93 हजार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब कल प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन होंगे. इसके साथ ही जिले भर में हो रहे 09 निकायों के चुनाव में संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के बारे में भी चर्चा कर पुलिस व्यवस्था के बारे में बात की जाएगी. जिले के नागौर नगर परिषद में 231 उम्मीदवार सहित कुचामन में135, नावा में 82, परबतसर में 78, लाडनूं में 158, कुचेरा में 85, डेगाना में 72, मेड़ता में 156, और मूंडवा में 73 प्रत्याशी चुनाव रण में है. जिले की 9 निकायों के कुल 315 वार्ड के लिए 1070 प्रत्याशियो को जिला निर्वाचन विभाग की ओर से चुनाव चिन्ह आंवटित होगें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.