कोटा. जिला प्रशासन की ओर से कोटा के कोचिंग स्टूडेंट को तनावमुक्त रखने के लिए कोटा कार्निवल आयोजित किया जा रहा है. प्रशासन का दावा है कि यह विश्व का सबसे बड़ा यूथ फेस्टिवल होगा. इसके लिए कॉमर्स कॉलेज मैदान को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. शनिवार सुबह 10 बजे से कोका शुरू हो जाएगा. कोटा के कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों को इसके लिए पास जारी कर दिए गए हैं. वहीं उन्हें पास से ही एंट्री दी जाएगी.
साथ ही वे पास के साथ उन्हें कूपन जारी किए गए हैं. ऐसे में उनके लिए वहां सब कुछ फ्री होगा. वहां पर मनोरंजक गेम्स खेल सकेंगे और लगाए गए झूलों का भी आनंद ले लेंगे. इसके तहत करीब दो लाख स्टूडेंट दो दिवसीय कोका में शामिल होंगे. कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी, कोटा कोचिंग संस्थान, कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के साथ-साथ कई संस्थाएं इस आयोजन से जुड़ी हुई है.
पढ़ेंः सीकर के नीमकाथाना ASP को राहत, प्रसंज्ञान आदेश रद्द
सिंगिंग डांसिंग और कॉमेडी के परफॉर्मेंस भी होंगे-
इस कार्यक्रम के तहत अलग-अलग स्टूडेंट को गेम्स खिलाए जाएंगे. साथ ही अलग-अलग बैच के अनुसार उन्हें कोका आयोजन स्थल पर लाया जाएगा. यहां पर स्टूडेंट्स के सिंगिंग, डांसिंग और कॉमेडी के फाइनल कंपटीशन आयोजित होंगे. साथ ही विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा. यहां पर स्टैंड अप कॉमेडियन शो परफॉर्मेंस होगी. साथ ही डीजे वार भी होगा. इसमें आपस में तीन डीजे के बीच कंपटीशन आयोजित किया जाएगा.
2 फरवरी को निकलेगी रन फ़ॉर जॉय-
कॉमर्स कॉलेज मैदान से दशहरा मैदान तक रन फोर जॉय निकाली जाएगी. इसके लिए अलग-अलग 15 तरह की झांकियां तैयार की गई है. जिसमें स्टूडेंट झूमते हुए डीजे पर नाचते गाते जाएंगे और कार्निवल में सजे धजे ट्रक जो विदेशी कार्निवल की याद कोटा में दिलाएंगे. इस रन फोर जॉय को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल हरी झंडी दिखाएंगे. कोटा में पूरे देश भर से बच्चे पढ़ने आते हैं, ऐसे में वे अपने अपने प्रदेश की संस्कृति या वेशभूषा को जीवंत करते हुए इसमें निकलेंगे.
पढ़ेंः विधायक किस तरह के सवाल पूछ सकता है, इसको लेकर Speaker ने जारी किए दिशा-निर्देश
स्टार नाइट और कॉमेडी शो भी होगा-
कोटा के दशहरा मैदान में स्टार नाइट होगी. जिसमें विशाल ददलानी, शेखर सहित स्टैंड अप कॉमेडियन ज़ाकिर हुसैन स्टूडेंट्स को गुदगुदाएंगे. इस दौरान स्टूडेंट परफॉरमेंस भी देंगे. वहीं कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी शामिल होंगे.