कोटा. शहर में आज एक शराबी ने जमकर उत्पात मचाया. यह शराबी पहले तो सड़क पर हंगामा करता रहा और इसके बाद पानी की टंकी पर चढ़ गया, जिससे पुलिस की मुसीबतें बढ़ गई. शराबी को करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने पानी की टंकी से नीचे उतारा गया. इसके बाद उसे उसके खिलाफ शांतिभंग और आत्महत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया और कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मामले के अनुसार गोलू उर्फ सूरज मेघवाल मुक्तिधाम मार्ग कुन्हाड़ी का रहने वाला है. वह दोपहर में ही शराब पीकर मोहल्ले में उत्पात मचा रहा था. इसके बाद वह शाम को करीब 4 बजे अचानक घर के पास ही बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया. जहां पर उसने जमकर हंगामा किया.
सूचना मिलने पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोलू को उतारने का प्रयास किया गया, लेकिन गोलू ऊपर से कूदने की धमकी देता. इसके बाद रेस्क्यू टीम भी मौके पर बुलाई गई. रेस्क्यू टीम के सदस्य उसको पकड़ने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ते, तब गोलू उनके ऊपर पत्थर भी फेंकने लग गया था. ऐसे में काफी देर तक हंगामा पुलिस उसको मनाने का जतन करती रही.
वहीं उसके परिवार जन भी आसपास ही मौजूद थे. वह भी उसे नीचे बुलाने के लिए कहते रहे, लेकिन गोलू किसी की एक नहीं मान रहा था. जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वितीय भगवंत सिंह हिंगड़ भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद जैसे तैसे रेस्क्यू टीम सीढ़ियां चढ़कर गोलू के नजदीक पहुंची.
गोलू ने रेस्क्यू टीम के सदस्यों को भी धक्का मारकर नीचे गिराने की कोशिश की, हालांकि टीम ने उसे रस्सियों से बांधकर नीचे उतारा गया. इसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई. जहां पर पहले तो उसके खिलाफ शांतिभंग और आत्महत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया, इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.