ETV Bharat / city

कोटा: निजी बस की टक्कर से महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Rajasthan News

कोटा के नयापुरा इलाके में रविवार को एक बस ने महिला को कुचल दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. हालांकि, महिला की पहचान नहीं हो सकी है. ऐसे में उसके शव को पुलिस ने एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

Woman dies due to collision with private bus,  Kota Police News
निजी बस की टक्कर से महिला की मौत
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 10:55 PM IST

कोटा. शहर के नयापुरा चौराहा में रविवार को प्राइवेट बस से एक महिला का एक्सीडेंट हो गया. महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने मामले में बस को जब्त कर लिया है.

पढ़ें- सॉफ्टवेयर कंपनी के नाम से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

नयापुरा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को नयापुरा बाग के पास स्तिथ सरकारी स्कूल के पास एक अज्ञात महिला का निजी बस से एक्सीडेंट होने की सूचना मिली. इस पर मौके पर पहुंच कर महिला को एमबीएस अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई वहीं, अज्ञात लावारिस महिला के बारे में किसी ने जानकारी होना नहीं बताया. पुलिस ने मामले में बस को जब्त कर लिया है.

यह है पूरा मामला...

घटना के अनुसार नयापुरा रैणी बाग के नजदीक शाम 5:00 बजे एक महिला बस में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, तभी वह बस से नीचे गिर गई और चालक ने भी लापरवाही बरतते हुए बस को आगे बढ़ा दिया. ऐसे में बस का टायर उसके ऊपर से गुजर गया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और आसपास के लोगों ने ही चिल्लाते हुए बस को रुकवाया.

पढ़ें- चूरू में 14 वर्षीय लड़की से गाड़ी में गैंगरेप, एक निरुद्ध-एक गिरफ्तार

नयापुरा थाना पुलिस ने अज्ञात लावारिस महिला के शव को कब्जे में लेकर एमबीएस मोर्चरी में शिफ्ट कराया. पुलिस का कहना है कि महिला के पहचान के बाद और परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

कोटा. शहर के नयापुरा चौराहा में रविवार को प्राइवेट बस से एक महिला का एक्सीडेंट हो गया. महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने मामले में बस को जब्त कर लिया है.

पढ़ें- सॉफ्टवेयर कंपनी के नाम से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

नयापुरा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को नयापुरा बाग के पास स्तिथ सरकारी स्कूल के पास एक अज्ञात महिला का निजी बस से एक्सीडेंट होने की सूचना मिली. इस पर मौके पर पहुंच कर महिला को एमबीएस अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई वहीं, अज्ञात लावारिस महिला के बारे में किसी ने जानकारी होना नहीं बताया. पुलिस ने मामले में बस को जब्त कर लिया है.

यह है पूरा मामला...

घटना के अनुसार नयापुरा रैणी बाग के नजदीक शाम 5:00 बजे एक महिला बस में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, तभी वह बस से नीचे गिर गई और चालक ने भी लापरवाही बरतते हुए बस को आगे बढ़ा दिया. ऐसे में बस का टायर उसके ऊपर से गुजर गया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और आसपास के लोगों ने ही चिल्लाते हुए बस को रुकवाया.

पढ़ें- चूरू में 14 वर्षीय लड़की से गाड़ी में गैंगरेप, एक निरुद्ध-एक गिरफ्तार

नयापुरा थाना पुलिस ने अज्ञात लावारिस महिला के शव को कब्जे में लेकर एमबीएस मोर्चरी में शिफ्ट कराया. पुलिस का कहना है कि महिला के पहचान के बाद और परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.