कोटा. शहर में भी जयपुर जैसा हिट एंड रन केस में मौत का मामला सामने आया है. इसमें 2 दिन पहले एक अज्ञात कार में बाइक को टक्कर मार दी थी. जिसमें बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसकी इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने मोर्चरी और नयापुरा थाने पर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे वाल्मीकि समाज के लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए.
मामले के अनुसार 3 दिन पहले सफाईकर्मी रीमा, महावीर नगर से अपनी ड्यूटी कर बेटे और एक अन्य सफाईकर्मी महिला के साथ बाइक पर सवार होकर नयापुरा स्थित घर पर आ रही थी. नयापुरा थाना क्षेत्र के जेडीबी गर्ल्स कॉलेज के बाहर एक अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे रीमा गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं कार सवार मौके से कार लेकर तुरंत फरार हो गया. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.
इससे वाल्मीकि समाज के लोग सोमवार को मोर्चरी के बाहर सैकड़ों की संख्या में एकत्र हो गए और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे. वहीं पोस्टमार्टम में भी देरी होने से परिजनों का हंगामा बढ़ गया. मृतक महिला के परिवारजनों ने बार-बार नयापुरा थाने पर जाकर अधिकारियों की भेजने की मांग की, लेकिन पुलिस अधिकारी टालमटोल करते नजर आए. बाद में परिजनों ने नयापुरा थाने के बाहर प्रदर्शन कर रास्ता जाम कर दिया.
वहीं उच्च अधिकारियों को सूचना के बाद रास्ता सुचारू रूप से चालू कराया गया और मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया. परिजनों का कहना है कि दिल्ली नंबर की एक गाड़ी ने बाइक को टक्कर मारी थी, पुलिस ने अभी तक गाड़ी और वाहन चालक को भी गिरफ्तार नहीं किया है.