कोटा. शहर में सैकड़ों जगह यूनीपोल और दिशा संकेतकों पर अवैध रूप से बधाई संदेश देने के लिए लगाए जाने वाले होल्डिंग्स और पोस्टरों में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के भी फोटो लगाए जाने लगे हैं. इन सब पर पाबंदी लगाने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के कार्यालय ने तैयारी कर ली है.
यह भी पढ़ेंः विद्युत नियामक आयोग की State advisory कमेटी में खाली पड़ी है विधायकों की 2 सीट
एडीएम सिटी आरडी मीणा ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय ने इस संबंध में राज्य सरकार को लिखा था. उसके बाद ही राज्य सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसमें सभी संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि लोकसभा अध्यक्ष के फोटो का होल्डिंग और विज्ञापन में उनकी जानकारी व अनुमति के बिना उपयोग नहीं किया जाए.
यह भी पढ़ेंः निकाय चुनाव प्रचार में भाजपा अब झोंकेगी पूरी ताकत, युवा और महिला मोर्चा करेंगे सम्मेलन
आपको बता दें कि जब से कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला जब से लोकसभा स्पीकर बने हैं. उसके बाद से छोटे से बड़े त्योहार पर शुभकामना संदेश में उनकी फोटो काम में ली जाती है. ये बधाई संदेश शहर में सैकड़ों जगह लगाए जाने लगे हैं और अधिकांश होर्डिंग, बैनर व पोस्टर अवैध रूप से लगाए जाते है. कई बार तो इन्हें गैंट्री पर भी लगाया जाता हैं. जिन पर यूआईटी ने कार्रवाई करते हुए कई बार हटाया भी है.