कोटा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ अलग-अलग जगह प्रदर्शन किए. जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी के नेतृत्व में डीसीएम इलाके में रैली निकालकर विरोध जताया गया. रैली में कांग्रेस नेता अमित धारीवाल, जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, पूर्व विधायक पूनम गोयल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध स्वरूप रैली में दुपहिया वाहनों को रिक्शा में डाल कर लाया गया.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों से पूरे देश का आम आदमी काफी परेशान है. कांग्रेस इसके विरोध में सड़कों पर उतर रही है. कोटा में भी लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी और बेरोजगारी को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खड़े गणेश जी मंदिर तक दंडवत यात्रा निकाली. कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार की विफलताओं को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए मंदिर परिसर में पहुंचे.
केंद्र सरकार को सद्बुद्धि मिलने की मनोकामना के साथ मंदिर परिसर में यूथ कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष राम सिंह यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूलमाला, नारियल के साथ भगवान गणेश को एक ज्ञापन सौंपा. कांग्रेसियों का कहना है कि गणेश जी को ज्ञापन देने का विचार इसलिए किया क्योंकि जब व्यक्ति का कहीं भी बस नहीं चलता तो उसे भगवान के द्वार पर आना पड़ता है.
पढ़ें: बीकानेर: बढ़ती महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, फूंकी बाइक
कोटा जिले में पिछले दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. कोटा शहर में पेट्रोल सौ रुपए सात पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. डीजल के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. आम आदमी पहले ही बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहा है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल में बढ़ोतरी से लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. पिछले कई दिनों से लगातार कांग्रेस महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दाम कम कराने के लिए प्रदर्शन करती आ रही है. इसी कड़ी में कुछ अनोखे प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं ताकि इस गंभीर समस्या पर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित हो. इसके बावजूद पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.
शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ 7 जुलाई से 16 जुलाई तक केंद्र सरकार की विफलताओं को लेकर आंदोलन शुरू किया है. कांग्रेस ने 7 जुलाई को बढ़ती महंगाई को लेकर केशवपुरा चौराहे, रामपुरा कोतवाली के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की है. 16 जुलाई को छावनी चौराहे से कलेक्ट्रेट तक साइकिल रैली भी निकाली जाएगी.