कोटा. शहर के भामाशाह मंडी में सोमवार को हम्मालों के हड़ताल के चलते मंडी बंद कर दी गई. वहीं एफसीआई द्वारा किसानों को मंडी बंद की सूचना नहीं देने पर किसान मंडी आ गए. जिससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
वहीं इस मामले के बाद किसानों ने मिलकर हंगामा शुरू कर दिया. सभी किसान इकट्ठा होकर मंडी सचिव के समक्ष आकर नारेबाजी करते रहें. एफसीआई के अधिकारी का कहना है कि मंडी में हम्मालों ने हड़ताल कर दी. जिससे उनका माल नहीं तुला. इस मामले में आढ़तियों से बात की गई है कि वह अपने मजदूरों को बुलवाकर इनका माल तुलवाए.
पढ़ेंः करौली के शहीद जवान नायक जोगेंद्र सिंह सोलंकी का पार्थिव देह पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट
किसानों ने मंडी सचिव से बात करनी चाही, लेकिन वहां भी किसानों को कोई आश्वासन नहीं मिला और बस यही कहते रहे कि मजदूर बुलवा रहे हैं. किसानों ने बताया कि उनका माल खुले में पड़ा हुआ हैं. यार्ड भी खाली नहीं है.
ऐसे में मौसम बदला तो गेहूं खराब हो जाएगा. मंडी सचिव भी हमें गुमराह कर रहे हैं. वहीं किसानों का यह भी कहना है कि सुबह से भूखे बैठे है, यहां कुछ खाने की व्यवस्था भी नहीं है, ऐसे में जाएं तो कहां जाएं.
पढ़ेंः SPECIAL: ब्रह्म नगरी पुष्कर के फूल पर लगा कोरोना का ग्रहण, किसान झेल रहे भारी नुकसान
मंडी सचिव ने बताया कि सुबह हम्मालों ने ज्ञापन देने के बाद काम बंद कर दिया. इसलिए किसानों का माल की तुलाई नहीं हो सकी हैं. एफसीआई के कांटे पर आए किसानों के लिए अलग से मजदूर कर तुलाई की व्यवस्था की गई है. मंडी सचिव ने बताया कि आगे कलेक्टर से बात कर इनकी समस्या का हल निकाला जाएगा.