कोटा. जिले में पश्चिमी विशोभ ओर चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिला. शनिवार को मौसम में 42.5 डिग्री टेम्प्रेचर ने दिनभर धूप गर्मी से बेहाल कर रखा था. शाम को मौसम ने करवट ली और शहर में 42 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से तूफान चला. हवाएं इतनी तेज थी कि कई इलाकों में बिजली के पोल उखड़ गए.
रेलवे कॉलोनी में टूटा 33 केवी बिजली का तार
तूफान से रेलवे कॉलोनी में 132केवी की लाइन का खंबा उखड़ कर दूर जा गिरा. जिससे बिजली लाइन टूट गई. तेज हवा के कारण कई पोल टेढ़े हो गए और लाइन टूट गई. लेकिन गनीमत रही कि यहां लाइन में करंट नही होने से बड़ा हादसा टल गया. यदि लाइन में करंट होता तो बड़ी तबाही हो सकती थी. उद्योग नगर इलाके के डीसीएम कंपनी क्षेत्र में लाइन टूटने से पूरा रोड बन्द हो गया. सूचना मिलने पर उद्योग नगर थाना पुलिस और बिजली विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया.
दीवार गिरने से दबा किशोर
रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में दीवार गिरने से एक 14 वर्षीय बालक घायल हो गया. जिसको गम्भीर घायल अवस्था में एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. किशोर सड़क के किनारे खड़ा था. हवा से दीवार उस पर जा गिरी. घायल बालक मोहम्मद नवाज अपने दो दोस्तों के साथ जा रहा था तभी बारिश से बचने केलिए उसने दीवार का सहारा लिया था. उसके दो अन्य साथी बाल-बाल बच गए.
उद्योग नगर इलाके में गिरे ओले
तेज तूफान ओर आंधी के साथ आई बारिश से ओले भी गिरे. उद्योग नगर में ओर डीसीएम इलाकों में बारिश के साथ चने के बराबर के ओले गिरे. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिन का तापमान 42.5 डिग्री न्यूनतम 30.9 डिग्री दर्ज किया गया. शाम 5.30 बजे तक 6.6 मिमी बारिश रिकार्ड दर्ज की गई.