कोटा. शहर में दो नगर निगम बनने के बाद पहली बार हो रहे निकाय चुनाव हो रहा है. नगर निगम चुनाव 2020 में गुरुवार को कोटा उत्तर नगर निगम के लिए मतदान होगा. कोटा उत्तर नगर निगम की 70 सीटों के लिए 555 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों में वोटिंग कराने के लिए मतदान दल बुधवार को प्रशिक्षण के बाद पहुंच गया है.
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए जारी गाइडलाइन और प्रोटोकाल के तहत यह मतदान करवाए जाएंगे. जिसे लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. कोटा उत्तर के चुनाव गुरुवार को सुबह 7: 30 से शुरू होंगे. इसके लिए मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टियां पहुच गई है. जिन्होंने केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली हैं.
कोरोना प्रोटोकॉल की गाइडलाइन के तहत सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज किया गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए निश्चित दूरी पर गोले बनाए गए हैं. इसके साथ ही मतदाताओं के लिए मास्क अनिवार्य है. वहीं मतदान केंद्रों पर चिकित्सा विभाग की टीमें भी होंगी. मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.
ये पढे़ं: राजस्थान नगर निगम चुनाव: वोटर आईडी नहीं है तो भी वोट डाल सकते हैं आप, जानिए कैसे?
मतदान केंद्र पर बीएलओ ने बताया कि मतदान केंद्र को सैनिटाइजर करवाया गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए गोले बना गए हैं. वहीं आने वाले मतदाताओं को पुलिसकर्मी हाथ सैनिटाइजर करा ही अंदर प्रवेश देंगे.
555 मतदान केन्द्र
कोटा उत्तर नगर निगम क्षेत्र के 70 वार्डों में 555 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जिनपर 3 लाख 32 हजार 655 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कोटा उत्तर में 225 उम्मीदवार मैदान में हैं.