कोटा. जिले में कोरोना वायरस के मामले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने गार्डो की ओर से रूटीन चेकअप के लिए आने वाले मरीजो को सोशल डिस्टेंस की जानकारी दी गई.
कोरोना वायरस के मामले में कोटा इलाके में संदिग्ध होने के मामले में प्रशासन की तरफ से सतर्कता बढ़ती जा रही है. वहीं पूरे क्षेत्र को प्रशासन ने सील करवा दिया है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी रूटीन चेकअप के लिए भारी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं. ओपीडी में लगने वाली कतारों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए गार्ड सबको जागरूक करने में जुटे हैं.
पढ़ेंः कोटाः पुलिस ने दिहाड़ी मजदूरों से भरी बस को 5 घंटे तक रोके रखा, सबके पास थी स्क्रीनिंग रिपोर्ट
अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुशील ने बताया कि कोटा निवासी की फिलहाल रिपोर्ट के बारे में अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन अस्पताल से संबंधित सभी डॉक्टरों को सलाह दे रहे हैं कि उनके पास आने वाले रोगियों के फोन नंबर और उनके पते अपने पास डाटा के रूप में सुरक्षित रखें. ताकि कोई डॉक्टर यदि इस संक्रमण से ग्रसित होता है तो उसके पास आने वाले रोगियों के बारे जानकारी जुटाकर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा सके.