कोटा. गुरुवार को कोटा के नर्चर बैच में जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र की उम्र महज 15 वर्ष है, जो कि यूपी के बरौली क्षेत्र के बलिया का रहने वाला था. छात्र ने अपने कमरे के बाथरूम में जाली से लटकर खुदकुशी की है.
वहीं जवाहर नगर थाना एएसआई कुलदीप ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस महावीर नगर इलाके पहुंची. जहां के एक पीजी मकान के कमरे में छात्र फांसी से लटका हुआ मिला. जिसे उतार कर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया. कुलदीप ने बताया कि मृतक छात्र का नाम विशाल चन्द्र यादव है, जो यूपी का रहने वाला है. छात्र के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिसके चलते सुसाइड के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही आगे की जांच की दिशा तय होगी.
पढ़ें: ज्ञान प्रकाश कुमावत ने पॉवरलिफ्टिंग में जीता गोल्ड, राजस्थान का बढ़ाया मान
साथ ही हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि छात्रों ने सूचना दी थी कि विशाल दरवाजा नहीं खोल रहा है. इस पर वहां पहुंचकर दरवाजा तोड़ने पर देखा तो वह बाथरूम के कुंदे में फंदा लगाकर लटका हुआ था. जिसके बाद हमनें पुलिस को सूचना दी. वहीं पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को सूचना कर दी है, जिनके कोटा पहुंचने पर ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.