ETV Bharat / city

बड़ा हादसाः कोटा में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर की स्लैब गिरी, करीब 18 मजदूर घायल - flyover slab collapse

कोटा में झालावाड़ रोड पर बन रहे मिनी फ्लाईओवर में बुधवार को स्लैब निर्माण के दौरान हादसा हो गया और पूरी की पूरी स्लैब नीचे गिर गई. इस दौरान काम कर रहे करीब 18 मजदूर दब गए. लेकिन गनीमत रही की ऊंचाई ज्यादा नहीं होने के चलते किसी की जान नहीं गई. घायलों का उपचार चल रहा है.

under construction flyover,  kota news
कोटा में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरा
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 11:48 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 7:25 AM IST

कोटा. शहर के झालावाड़ रोड पर बन रहे मिनी फ्लाईओवर में बुधवार को स्लैब निर्माण के दौरान हादसा हो गया और पूरी की पूरी स्लैब नीचे गिर गई. स्लैब निर्माण का काम कर रहे 18 से ज्यादा मजदूर भी इस दौरान मलबे में दब गए. हादसे की सूचना के बाद हड़कंप मच गया और भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

कोटा में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरा

मौके पर यूआईटी और नगर निगम की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. साथ ही स्लैब को हटाकर उसके नीचे लगाए गए लोहे के पाइप में भी दबे हुए मजदूरों को देखा गया. हालांकि अधिकांश मजदूरों को वहां पर कार्य कर रहे दूसरे मजदूरों ने ही बाहर निकाल लिया. हादसे में करीब एक दर्जन मजदूर घायल हुए हैं. लेकिन गनीमत रही उन्हें ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं. आनन-फानन में सभी मजदूरों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है.

पढ़ें: बारां जिला कलेक्टर का पीए 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, कार्मिक विभाग ने कलेक्टर को किया APO

प्रत्यक्षदर्शी मजदूर ने बताया कि वे ऊपर स्लिप को भरने का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान नीचे सपोर्ट के लिए लगाए गए पाइप खिसकने लगे और पूरी की पूरी स्लैब भरभरा कर नीचे गिर गई. इस लेप को भरने के लिए जुटे हुए मजदूर भी उसके साथ ही नीचे गिर गए. हालांकि ऊंचाई ज्यादा नहीं होने और उनके ऊपर किसी भी तरह की मशीनरी और निर्माण सामग्री आकर नहीं गिरी. इस कारण किसी को भी ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी और बड़ा हादसा टल गया.

मजदूरों के ऊपर मशीनरी या फिर निर्माण सामग्री गिर जाती तो, कुछ लोगों की जान भी इसमें जा सकती थी. साथ ही इस संबंध में यूआईटी के अधिकारियों ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं. बताया जा रहा है कि जो मजदूर निर्माणाधीन साइट पर काम कर रहे थे. उन्होंने सुरक्षा के भी पर्याप्त उपकरण नहीं पहने हुए थे.

कोटा. शहर के झालावाड़ रोड पर बन रहे मिनी फ्लाईओवर में बुधवार को स्लैब निर्माण के दौरान हादसा हो गया और पूरी की पूरी स्लैब नीचे गिर गई. स्लैब निर्माण का काम कर रहे 18 से ज्यादा मजदूर भी इस दौरान मलबे में दब गए. हादसे की सूचना के बाद हड़कंप मच गया और भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

कोटा में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरा

मौके पर यूआईटी और नगर निगम की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. साथ ही स्लैब को हटाकर उसके नीचे लगाए गए लोहे के पाइप में भी दबे हुए मजदूरों को देखा गया. हालांकि अधिकांश मजदूरों को वहां पर कार्य कर रहे दूसरे मजदूरों ने ही बाहर निकाल लिया. हादसे में करीब एक दर्जन मजदूर घायल हुए हैं. लेकिन गनीमत रही उन्हें ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं. आनन-फानन में सभी मजदूरों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है.

पढ़ें: बारां जिला कलेक्टर का पीए 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, कार्मिक विभाग ने कलेक्टर को किया APO

प्रत्यक्षदर्शी मजदूर ने बताया कि वे ऊपर स्लिप को भरने का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान नीचे सपोर्ट के लिए लगाए गए पाइप खिसकने लगे और पूरी की पूरी स्लैब भरभरा कर नीचे गिर गई. इस लेप को भरने के लिए जुटे हुए मजदूर भी उसके साथ ही नीचे गिर गए. हालांकि ऊंचाई ज्यादा नहीं होने और उनके ऊपर किसी भी तरह की मशीनरी और निर्माण सामग्री आकर नहीं गिरी. इस कारण किसी को भी ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी और बड़ा हादसा टल गया.

मजदूरों के ऊपर मशीनरी या फिर निर्माण सामग्री गिर जाती तो, कुछ लोगों की जान भी इसमें जा सकती थी. साथ ही इस संबंध में यूआईटी के अधिकारियों ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं. बताया जा रहा है कि जो मजदूर निर्माणाधीन साइट पर काम कर रहे थे. उन्होंने सुरक्षा के भी पर्याप्त उपकरण नहीं पहने हुए थे.

Last Updated : Dec 10, 2020, 7:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.