ETV Bharat / city

हाड़ौती के तीन जिलों में बदले कलेक्टर, कोटा में उज्जवल राठौड़ को दी गई जिम्मेदारी - कोटा डीएम उज्जवल राठौड़

राज्य सरकार ने प्रदेश में 103 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया है. इनमें हाड़ौती के तीन जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. इनमें कोटा, बूंदी और झालावाड़ के कलेक्टर शामिल हैं. कोटा के कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा की जगह स्थानीय निकाय के निदेशक उज्जवल राठौड़ को जिले की कमान सौंपी गई है.

Kota news, Kota dm Ujjwal Rathore, ias officer transfer
उज्जवल राठौड़ कोटा के नए कलेक्टर बनाए गए हैं
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 9:10 AM IST

कोटा. प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में देर रात बड़ा परिवर्तन हुआ है. प्रदेश में 103 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले राज्य सरकार ने किए हैं. इनमें हाड़ौती के तीन जिलों के कलेक्टर बदल गए हैं, जिनमें कोटा, बूंदी और झालावाड़ के कलेक्टर शामिल है. कोटा के कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा को खान विभाग जयपुर में संयुक्त सचिव सचिव बनाया गया है. उनकी जगह स्थानीय निकाय निदेशक उज्जवल राठौड़ को कोटा जिले की कमान सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 103 IAS के तबादले, राजीव स्वरूप नए मुख्य सचिव

राठौड़ डीएलबी निदेशक रहते हुए भी कोटा में चल रहे स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की मॉनिटरिंग जयपुर से कर रहे थे. ऐसे में अब खुद कलेक्टर होने से यूआईटी चेयरमैन का चार्ज भी उन्हीं के पास होगा, जिससे इन कार्यों को सुगमता और समय से करवाने की जिम्मेदारी भी वे संभालेंगे. वहीं कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने कोचिंग क्षेत्र के लिए काफी कार्य कोटा में किए हैं. उन्होंने कोचिंग छात्रों को मोटिवेट करने के लिए यूथ फेस्टिवल भी कोटा में आयोजित करवाया था.

साथ ही कोटा में कोचिंग करने आए 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को लॉकडाउन के समय उनके गृह राज्यों भेजने में अहम जिम्मेदारी निभाई थी. यहां से करीब 25 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में बच्चों को भेजा गया है. जिसके बाद कोटा कोचिंग करने आए छात्रों ने ट्विटर पर एक अभियान थैंक यू डीएम कोटा चलाया था. हजारों की संख्या में ट्वीट होने से ट्विटर पर यह काफी ट्रेंड किया था.

यह भी पढ़ें- तबादलों की आहट: IAS-IPS अधिकारियों की सूची तैयार, Corona में लापरवाही बरतने वालों पर गिरेगी गाज

इसी तरह बूंदी के जिला कलेक्टर अतर सिंह नेहरा को जयपुर कलेक्टर लगाया गया है. उनकी जगह पर आशीष गुप्ता को कमान दी गई है. इसके साथ ही झालावाड़ जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग का स्थानांतरण करौली हो गया है. उनकी जगह पर निकया गोहाएन को झालावाड़ जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

कोटा. प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में देर रात बड़ा परिवर्तन हुआ है. प्रदेश में 103 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले राज्य सरकार ने किए हैं. इनमें हाड़ौती के तीन जिलों के कलेक्टर बदल गए हैं, जिनमें कोटा, बूंदी और झालावाड़ के कलेक्टर शामिल है. कोटा के कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा को खान विभाग जयपुर में संयुक्त सचिव सचिव बनाया गया है. उनकी जगह स्थानीय निकाय निदेशक उज्जवल राठौड़ को कोटा जिले की कमान सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 103 IAS के तबादले, राजीव स्वरूप नए मुख्य सचिव

राठौड़ डीएलबी निदेशक रहते हुए भी कोटा में चल रहे स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की मॉनिटरिंग जयपुर से कर रहे थे. ऐसे में अब खुद कलेक्टर होने से यूआईटी चेयरमैन का चार्ज भी उन्हीं के पास होगा, जिससे इन कार्यों को सुगमता और समय से करवाने की जिम्मेदारी भी वे संभालेंगे. वहीं कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने कोचिंग क्षेत्र के लिए काफी कार्य कोटा में किए हैं. उन्होंने कोचिंग छात्रों को मोटिवेट करने के लिए यूथ फेस्टिवल भी कोटा में आयोजित करवाया था.

साथ ही कोटा में कोचिंग करने आए 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को लॉकडाउन के समय उनके गृह राज्यों भेजने में अहम जिम्मेदारी निभाई थी. यहां से करीब 25 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में बच्चों को भेजा गया है. जिसके बाद कोटा कोचिंग करने आए छात्रों ने ट्विटर पर एक अभियान थैंक यू डीएम कोटा चलाया था. हजारों की संख्या में ट्वीट होने से ट्विटर पर यह काफी ट्रेंड किया था.

यह भी पढ़ें- तबादलों की आहट: IAS-IPS अधिकारियों की सूची तैयार, Corona में लापरवाही बरतने वालों पर गिरेगी गाज

इसी तरह बूंदी के जिला कलेक्टर अतर सिंह नेहरा को जयपुर कलेक्टर लगाया गया है. उनकी जगह पर आशीष गुप्ता को कमान दी गई है. इसके साथ ही झालावाड़ जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग का स्थानांतरण करौली हो गया है. उनकी जगह पर निकया गोहाएन को झालावाड़ जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.