ETV Bharat / city

कोटा: पेयजल के लिए तरस रहे लोग, युआईटी की रानी लक्ष्मीबाई योजना के घरों का पानी टंकी से नहीं कनेक्शन - Have to get water from tankers

कोटा शहर की टैगोर नगर स्थित युआईटी की पॉश कॉलोनी को जलदाय विभाग को हैंडओवर नहीं करने से लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. कॉलोनी के घरों का पानी की टंकी से कनेक्शन नहीं किए जाने से लोग परेशान है. उन्हें टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है. वहीं विभाग ने जल्द ही पानी की व्यवस्था को सुचारू करने की बात कही है.

टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा, No connection with water supply department, kota news
युआईटी की पॉश कॉलोनी में जल संकट
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 10:38 PM IST

कोटा. शहर के नगर विकास न्यास की ओर से वर्ष 2017 में रानी लक्ष्मीबाई योजना जारी की थी. इसमें प्लॉट धारकों से सभी आवश्यक सेवाओं की वसूली न्यास ने पहले ही वसूल ली थी. लेकिन आवासीय योजना में जब लोगों ने अपने आवास बनवा लिए तो अब उन्हें पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. रानी लक्ष्मीबाई आवास योजना के रहने वाले लोगों को करीब चार से पांच सौ रुपए खर्च कर पानी का टैंकर मंगवाना पड़ रहा है.

युआईटी की पॉश कॉलोनी में जल संकट

पढ़ें: टली के ग्रुप ने देखी कोटा की देवनारायण पशुपालन योजना, कहा- 230 करोड़ का निवेश करने का मन

लोगों का कहना है की नगर विकास न्यास ने योजना में सुविधा देने की बात कही थी जिस के तहत पाइप लाइन तो बिछा दी लेकिन कॉलोनी जलदाय विभाग को हैंड ओवर नहीं की. इसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है. जलदाय विभाग ने आवास योजना को पानी की टंकी से नहीं जोड़ा. इस कारण लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. नगर विकास न्यास समय रहते कॉलोनी को हैंडओवर करती तो लोगों को गर्मी के दिनों में अब परेशान नहीं होना पड़ता. लोगों का कहना है कि युआईटी के चक्कर काट कर थक गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

स्थानी निवासियों का कहना है कि हर एक-दो दिन में चार सौ रुपयों में पानी का टैंकर मंगवाना पड़ रहा है जो कि हमें काफी महंगा पड़ रहा है. रानी लक्ष्मीबाई के रहवासी नगर निगम के उपमहापौर से भी मिले और उन्होंने जल्द पानी की सप्लाई सुचारू करने की बात कही. इस उपमहापौर ने कहा कि कॉलोनी के लोग मेरे पास पानी की सप्लाई नहीं मिलने की शिकायत लेकर आये थे. जिस पर युआईटी के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग ने अभी पानी की टंकी में सप्लाई नहीं जोड़ी है. जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा जिससे वहां की जनता को पानी नियमित मिलना शुरू हो जाएगा.

कोटा. शहर के नगर विकास न्यास की ओर से वर्ष 2017 में रानी लक्ष्मीबाई योजना जारी की थी. इसमें प्लॉट धारकों से सभी आवश्यक सेवाओं की वसूली न्यास ने पहले ही वसूल ली थी. लेकिन आवासीय योजना में जब लोगों ने अपने आवास बनवा लिए तो अब उन्हें पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. रानी लक्ष्मीबाई आवास योजना के रहने वाले लोगों को करीब चार से पांच सौ रुपए खर्च कर पानी का टैंकर मंगवाना पड़ रहा है.

युआईटी की पॉश कॉलोनी में जल संकट

पढ़ें: टली के ग्रुप ने देखी कोटा की देवनारायण पशुपालन योजना, कहा- 230 करोड़ का निवेश करने का मन

लोगों का कहना है की नगर विकास न्यास ने योजना में सुविधा देने की बात कही थी जिस के तहत पाइप लाइन तो बिछा दी लेकिन कॉलोनी जलदाय विभाग को हैंड ओवर नहीं की. इसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है. जलदाय विभाग ने आवास योजना को पानी की टंकी से नहीं जोड़ा. इस कारण लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. नगर विकास न्यास समय रहते कॉलोनी को हैंडओवर करती तो लोगों को गर्मी के दिनों में अब परेशान नहीं होना पड़ता. लोगों का कहना है कि युआईटी के चक्कर काट कर थक गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

स्थानी निवासियों का कहना है कि हर एक-दो दिन में चार सौ रुपयों में पानी का टैंकर मंगवाना पड़ रहा है जो कि हमें काफी महंगा पड़ रहा है. रानी लक्ष्मीबाई के रहवासी नगर निगम के उपमहापौर से भी मिले और उन्होंने जल्द पानी की सप्लाई सुचारू करने की बात कही. इस उपमहापौर ने कहा कि कॉलोनी के लोग मेरे पास पानी की सप्लाई नहीं मिलने की शिकायत लेकर आये थे. जिस पर युआईटी के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग ने अभी पानी की टंकी में सप्लाई नहीं जोड़ी है. जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा जिससे वहां की जनता को पानी नियमित मिलना शुरू हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.