ETV Bharat / city

कोटाः आईएल फैक्ट्री की जमीन पर यूआईटी बेचेगी 552 प्लॉट - इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड फैक्ट्री

कोटा में यूआईटी ने इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड फैक्ट्री की जमीन पर राजीव गांधी स्पेशल योजना लांच किया है. इस योजना के लिए गुरुवार से आवेदन शुरू हो गए हैं, जो 5 जनवरी तक लिए जाएंगे. वहीं पंजीयन के लिए लाखों की राशि खर्च करनी पड़ सकती है.

UIT to sell plots, kota news, यूआईटी, राजीव गांधी स्पेशल योजना
आईएल फैक्ट्री की जमीन पर राजीव गांधी स्पेशल योजना लांच
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 11:18 PM IST

कोटा. नगर विकास न्यास (आईटी) ने आईएल फैक्ट्री की जमीन पर राजीव गांधी स्पेशल योजना को लांच कर दिया है. जहां पर 552 प्लॉट यूआईटी लॉटरी के जरिए बेचेगी. जिसमें प्रति वर्ग फीट 3 हजार 900 रुपए की दर से पैसा लिया जाएगा.

आईएल फैक्ट्री की जमीन पर राजीव गांधी स्पेशल योजना लांच

यूआईटी ने इसके लिए फॉर्म जारी कर दिए हैं और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में यह फॉर्म उपलब्ध है. जिसकी कीमत 500 रुपए है. वहीं आवेदन के साथ 2 हजार रुपए पंजीयन शुल्क देना होगा. इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड फैक्ट्री बंद हो जाने के बाद इस जमीन को नगर विकास न्यास ने अपने कब्जे में ले लिया है. इस फैक्ट्री की जमीन पर यूआईटी ने राजीव गांधी स्पेशल योजना को लांच कर दिया है. इस योजना के लिए गुरुवार से आवेदन शुरू हो गए हैं, जो 5 जनवरी तक लिए जाएंगे.

लाखों में देनी होगी पंजीयन राशि

इस स्कीम में यूआईटी ने कुछ शर्तों को बदला है. जिसके तहत पंजीयन राशि को लाखों में रखा गया है. सबसे छोटी साइज 1210 स्क्वायर फीट के प्लॉट के लिए 4 लाख 60 हजार रुपए पंजीयन राशि जमा करानी होगी. इसके बाद 1746 स्क्वायर फीट के प्लॉट पर 6 लाख 50 हजार रुपए यूआईटी में जमा होंगे. वहीं तीनों बड़ी श्रेणियों के प्लॉट जिनमें 2453, 2712 और 2841 स्क्वायर फीट के प्लॉट के लिए आठ लाख रुपए तक पंजीयन राशि देनी होगी.

यह भी पढ़ें. अब शहीद हेमराज मीणा के नाम से जाना जाएगा सांगोद कॉलेज

किसी भी श्रेणी में कर सकता है उपभोक्ता आवेदन

पिछली कई स्कीमों में भूखंड नहीं बिक पाने के चलते स्कीम में यूआईटी ने आय वर्ग के अनुसार आवेदन की शर्त को भी हटा दिया है. अब कोई आय वर्ग का उपभोक्ता किसी भी भूखंड के लिए आवेदन कर सकेगा. अब पहले से भूखंड मालिक भी इस स्कीम के तहत आवेदन कर सकेगा. वहीं पति-पत्नी भी इस स्कीम में अलग-अलग आवेदन कर सकेंगे. जबकि पहले से मकान मालिक और पति-पत्नी आवेदन नहीं कर सकते थे.

साइज (वर्गफीट) - भूखण्ड- पंजीयन राशि - अनुमानित कीमत

  • 1210-223-460000-4720950
  • 1746-115-650000-6798168
  • 2453-22-800000-9567792
  • 2712-166- 800000-10574228
  • 284-2687- 800000-11078498

कोटा. नगर विकास न्यास (आईटी) ने आईएल फैक्ट्री की जमीन पर राजीव गांधी स्पेशल योजना को लांच कर दिया है. जहां पर 552 प्लॉट यूआईटी लॉटरी के जरिए बेचेगी. जिसमें प्रति वर्ग फीट 3 हजार 900 रुपए की दर से पैसा लिया जाएगा.

आईएल फैक्ट्री की जमीन पर राजीव गांधी स्पेशल योजना लांच

यूआईटी ने इसके लिए फॉर्म जारी कर दिए हैं और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में यह फॉर्म उपलब्ध है. जिसकी कीमत 500 रुपए है. वहीं आवेदन के साथ 2 हजार रुपए पंजीयन शुल्क देना होगा. इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड फैक्ट्री बंद हो जाने के बाद इस जमीन को नगर विकास न्यास ने अपने कब्जे में ले लिया है. इस फैक्ट्री की जमीन पर यूआईटी ने राजीव गांधी स्पेशल योजना को लांच कर दिया है. इस योजना के लिए गुरुवार से आवेदन शुरू हो गए हैं, जो 5 जनवरी तक लिए जाएंगे.

लाखों में देनी होगी पंजीयन राशि

इस स्कीम में यूआईटी ने कुछ शर्तों को बदला है. जिसके तहत पंजीयन राशि को लाखों में रखा गया है. सबसे छोटी साइज 1210 स्क्वायर फीट के प्लॉट के लिए 4 लाख 60 हजार रुपए पंजीयन राशि जमा करानी होगी. इसके बाद 1746 स्क्वायर फीट के प्लॉट पर 6 लाख 50 हजार रुपए यूआईटी में जमा होंगे. वहीं तीनों बड़ी श्रेणियों के प्लॉट जिनमें 2453, 2712 और 2841 स्क्वायर फीट के प्लॉट के लिए आठ लाख रुपए तक पंजीयन राशि देनी होगी.

यह भी पढ़ें. अब शहीद हेमराज मीणा के नाम से जाना जाएगा सांगोद कॉलेज

किसी भी श्रेणी में कर सकता है उपभोक्ता आवेदन

पिछली कई स्कीमों में भूखंड नहीं बिक पाने के चलते स्कीम में यूआईटी ने आय वर्ग के अनुसार आवेदन की शर्त को भी हटा दिया है. अब कोई आय वर्ग का उपभोक्ता किसी भी भूखंड के लिए आवेदन कर सकेगा. अब पहले से भूखंड मालिक भी इस स्कीम के तहत आवेदन कर सकेगा. वहीं पति-पत्नी भी इस स्कीम में अलग-अलग आवेदन कर सकेंगे. जबकि पहले से मकान मालिक और पति-पत्नी आवेदन नहीं कर सकते थे.

साइज (वर्गफीट) - भूखण्ड- पंजीयन राशि - अनुमानित कीमत

  • 1210-223-460000-4720950
  • 1746-115-650000-6798168
  • 2453-22-800000-9567792
  • 2712-166- 800000-10574228
  • 284-2687- 800000-11078498
Intro:यूआईटी ने आईएल फैक्ट्री की जमीन पर राजीव गांधी स्पेशल योजना को लांच कर दिया है. जहां पर 552 प्लॉट यूआईटी लॉटरी के जरिए बेचेगी जिसमें प्रति वर्ग फीट 3900 रुपए की दर से पैसा लिया जाएगा. यूआईटी ने इसके लिए फॉर्म जारी कर दिए हैं और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में यह फॉर्म उपलब्ध है जिसकी कीमत 500 रुपए है. वहीं आवेदन के साथ 2000 रुपए पंजीयन शुल्क देना होगा.


Body:कोटा.
इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड फैक्ट्री बंद हो जाने के बाद इस जमीन को नगर विकास न्यास ने अपने कब्जे में ले लिया है. इस फैक्ट्री की जमीन पर यूआईटी ने राजीव गांधी स्पेशल योजना को लांच कर दिया है. जहां पर 552 प्लॉट यूआईटी लॉटरी के जरिए बेचेगी. जिसमें प्रति वर्ग फीट 3900 रुपए की दर से पैसा लिया जाएगा. यूआईटी ने इसके लिए फॉर्म जारी कर दिए हैं और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में यह फॉर्म उपलब्ध है जिसकी कीमत 500 रुपए है. वहीं आवेदन के साथ 2000 रुपए पंजीयन शुल्क देना होगा. इस योजना के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं, जो 5 जनवरी तक लिए जाएंगे.

लाखों में देनी होगी पंजीयन राशि
इस स्कीम में यूआईटी ने कुछ शर्तों को बदला है. जिसके तहत पंजीयन राशि को लाखों में रखा गया है. सबसे छोटी साइज 1210 स्क्वायर फीट के प्लॉट के लिए 4 लाख 60 हजार रुपए पंजीयन राशि जमा करानी होगी. इसके बाद 1746 स्क्वायर फीट के प्लॉट पर 6 लाख 50 हजार रुपए यूआईटी में जमा होंगे. वहीं तीनों बड़ी श्रेणियों के प्लॉट जिनमें 2453, 2712 व 2841 स्क्वायर फीट के प्लॉट के लिए आठ लाख रुपए तक पंजीयन राशि देनी होगी.




Conclusion:किसी भी श्रेणी में कर सकता है उपभोक्ता आवेदन
पिछली कई स्कीमों में भूखंड नहीं बिक पाने के चलते स्कीम में यूआईटी ने आय वर्ग के अनुसार आवेदन की शर्त को भी हटा दिया है. अब कोई आय वर्ग का उपभोक्ता किसी भी भूखंड के लिए आवेदन कर सकेगा. वहीं अब पहले से भूखंड मालिक भी इस स्कीम के तहत आवेदन कर सकेगा वहीं पति-पत्नी भी इस स्कीम में अलग-अलग आवेदन कर सकेंगे. जबकि पहले से मकान मालिक और पति-पत्नी आवेदन नहीं कर सकते थे.


साइज (वर्गफीट) - भूखण्ड- पंजीयन राशि - अनुमानित कीमत
1210 - 223 - 460000 - 4720950
1746 - 115 - 650000 - 6798168
2453 - 22 - 800000 - 9567792
2712 - 166 - 800000 - 10574228
2841 - 2687 - 800000 - 11078498


बाइट-- भवानी सिंह पालावत, यूआईटी, सचिव कोटा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.