कोटा. प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल नगर निगम चुनाव में प्रचार के लिए दो दिन में तीन रोड शो करेंगे. इनके जरिए वे आम जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.
हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष और प्रवक्ता राजेंद्र सांखला ने बताया कि कांग्रेस के नेताओं ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. पहला रोड शो 26 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जो भदाना मेन रोड से रंगपुर पुलिया, भीमगंजमंडी थाना, जंक्शन, राममंदिर से रेलवे अण्डर पास होता हुआ रेलवे अस्पताल के सामने से पुरोहितजी टापरी एरिया में जाएगा. जहां से बोरखेड़ा, एसपी ऑफिस, नागिन मंदिर, कोटडी चौराहा से गुमानपुरा नहर तक निकाला जाएगा.
इसके बाद 26 अक्टूबर शाम 5:30 बजे से कुन्हाड़ी पुलिया से बालिता मेन रोड होता हुआ भण्डारी अस्पताल से बूंदी रोड नयाखेड़ा होकर नान्ता, चुंगी नाका चौराहा जाएगा. जहां से थर्मल कॉलोनी के सामने होते हुए थर्मल चौराहा से बैराज के समानांतर पुल से टिपटा, कैथूनीपोल चौराहा पर समाप्त होगा.
पढ़ें- कोटा: फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए भाजपा प्रत्याशी ने भरा पर्चा, जालसाजी का मुकदमा दर्ज
वहीं 27 अक्टूबर को सुबह 10 बजे कैथूनीपोल चौराहे से सब्जी मंडी से होते हुए चर्च वाली गली से विजय मार्केट, घंटाघर चौराहे से बजाजखाना, रामपुरा से लाडपुरा, खाई रोड से विवेकानन्द चौराहा होते हुए सरोवर रोड से अग्रसेन मार्केट होता हुआ मोरी के हनुमानजी तक निकलेगा.