कोटा. प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शुक्रवार को कोटा पहुंचे, जहां पर उन्होंने कोटा में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. सबसे पहले वे हेरिटेज रिवरफ्रंट का दौरा करने के लिए पहुंचे. जहां पर उन्होंने रिवरफ्रंट पर लगने वाले पत्थर के लिए भी निर्णय किया, जहां धारीवाल ने संवेदक पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि काम की गति धीरे चल रही है. लेबर बढ़ाने के लिए पहले भी कहा था, लेकिन नहीं बढ़ाई गई इसके चलते समय पर काम पूरा नहीं हो पाएगा.
पढ़ें- कैसे आया पानी की डिग्गी में दवाइयों का पैकेट, Social Media पर Viral हो रहा Video
धारीवाल ने फसाड़ तैयार करने वाली कंपनी एसपीजी के लोगों को भी चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने काम समय पर नहीं किया, तो ब्लैक लिस्ट कर दिए जाएंगे. साथ ही कोटा से वापस रवाना कर दिए जाएंगे. धारीवाल ने साफ कहा कि लेबर बढ़ानी होगी मैं पहले भी विजिट कर चुका हूं, काम से संतुष्ट नहीं हूं. काम में अगर प्रोग्रेस नजर नहीं आई तो ब्लैक लिस्ट कर दिए जाएंगे और कोटा से भी सामान बांध कर रवाना कर दिए जाएंगे.
मंत्री धारीवाल ने खुद घंटा बजाकर किया टेस्ट
हेरिटेज रिवर फ्रंट पर विश्व की सबसे बड़ी घंटी (बेल) लगाई जा रही है. जिसके लिए सैंपल की बेल भी संवेदक की तरफ से मंगाई गई थी. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने खुद इस बेल को बजाकर टेस्ट किया. भरतपुर के बंसीपहाड़पुर लाल पत्थर को हेरिटेज रिवरफ्रंट के लिए चयनित किया गया है.
मीडिया से नहीं की धारीवाल ने बातचीत
मंत्री धारीवाल ने करीब ढाई घंटे तक कोटा में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. सबसे पहले वे रिवरफ्रंट पहुंचे. इसके बाद विवेकानंद सर्किल, एमबीएस और जेकेलोन का दौरा किया. इस दौरान मीडिया ने उनसे बातचीत की कोशिश की, लेकिन यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने यह कह कर टाल दिया कि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
100 से ज्यादा कमरे का बनेगा इनडोर
एमबीएस अस्पताल का निरीक्षण करते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कॉटेज वार्ड के सामने की जमीन और जेडएमएस स्टोर को मिलाकर 5 मंजिला इनडोर बिल्डिंग बनाने की बात कही है. इसमें करीब 100 से ज्यादा कमरे बनाए जाएंगे ताकि भविष्य में कोविड-19 की तरह कोई भी संक्रामक रोग पहले तो मरीजों को यहां पर भर्ती किया जा सके. साथ ही कोटेज से इसे इंटरकनेक्ट भी किया जाएगा.