कोटा. कोरोना वायरस को लेकर पूरे प्रदेश में लॉक डाउन किया हुआ है. ऐसे में लोग भूखे न रहें उसके लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कार्यकर्ताओं को असहाय, गरीब, दिहाड़ी मजदूरों और कोचिंग छात्रों तक भोजन पहुंचाने के निर्देश दिए थे. इस पर गुरुवार को नवरंग होटल के बाहर भोजन वितरण किया गया है.
हाड़ौती विकास मोर्चा के समभाग अध्यक्ष ने बताया कि यूडीएच मंत्री के निर्देश पर एक जगह खाना बनवाकर सभी जगह वितरण के लिए पैकेट बनवाये गए हैं. जिसको जिला प्रशासन और एनजीओ की सूचना पर जरूरत की जगह खाने के पैकेट पहुंचाये जा रहे हैं. जिनमें गुरुवार को नवरंग होटल के बाहर, एमबीएस अस्पताल, रंगबाड़ी, खेडली फाटक, विज्ञान नगर, संजय नगर, हिंदू धर्मशाला, बड़ तिराहा सहित कई जगहों पर ये कार्यकर्ता भोजन वितरण पहुंचे. साथ ही मंत्री धारीवाल के निर्देश पर शुक्रवार को पैकेट की संख्या बढ़ाकर 5 हजार की जाएगी.
पढ़ें- बहरोड़: कोरोना को लेकर SDM ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश
भोजन वितरण के दौरान जहां दिनभर हाड़ौती विकास मोर्चा के संभाग अध्यक्ष राजेंद्र सांखला के नेतृत्व में कार्यकर्ता दौड़ते रहे. वहीं समाजसेवी अमित धारीवाल भी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने मौके पर पहुंचे. कार्यकर्ता पुरजोर कोशिश करते हुए हर जरूरतमंद तक खाना पहुंचाने में जुटे रहे. करीब 2 हजार से ज्यादा लोगों को भोजन पहुंचाया गया.