ETV Bharat / city

UDH मंत्री का कोटा दौरा, मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ की बैठक - शांति धारीवाल का कोटा दौरा

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शनिवार शाम कोटा पहुंचकर मेडिकल कॉलेज में अधिकारियों की बैठक ली और अस्पतालों के हालात जाने. साथ ही उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित अस्पतालों में डबल क्षमता से चलने वाले ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे, जिससे बेड की क्षमता भी बढ़ेगी.

Shanti Dhariwal meeting with officials, Shanti Dhariwal visit Kota
UDH मंत्री का कोटा दौरा
author img

By

Published : May 16, 2021, 8:04 AM IST

कोटा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शनिवार शाम को कोटा पहुंचे. यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने कोविड केयर सेंटर्स, ऑक्सीजन की स्थिति समेत तमात पहलुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. निजी करियर इन्स्टीट्यूट व चिकित्सा विभाग द्वारा कोटा विश्वविद्यालय में संचालित किए जा रहे कोविड केयर सेंटर में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल पहुंचे. हर वार्ड में जाकर लोगों का हाल जाना. निजी कोचिंग और चिकित्सा विभाग के प्रयासों को सराहा.

UDH मंत्री का कोटा दौरा

इस दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि अस्पतालों में लगे आक्सीजन जनरेटिंग प्लांट डबल क्षमता के होंगे. वहीं ऑक्सीजन बेड भी बढ़ाए जाएंगे. मेडिकल कॉलेज से सम्बंधित अस्पतालों में और तीन डिस्पेंसरियों में दोगुनी क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. आगे दो महीने में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे.

बिरला के कार्य को सराहा

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष होने के साथ ही कोटा बूंदी लोकसभा के सांसद होने के नाते उनका दायित्व बनता है. उन्होंने दो टैंकर ऑक्सीजन भेज कर सराहनीय कार्य से लोगों की जानें बचाई.

सारे ऑक्सीजन प्लांट केंद्र सरकार ने कर रखे हैं कब्जे में

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि जितने भी ऑक्सीजन प्लांट हैं, सब केंद्र सरकार ने अपने अधीन कर रखे हैं. हमने बार-बार मांग की है कि राज्य के नजदीक जो भी ऑक्सीजन प्लांट है, राज्य के लिए दे दिया जाए. जिससे प्रदेश को ऑक्सीजन मिल सके, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम केयर फंड से जितने भी वेंटिलेटर भेजे हैं, सब खराब हैं.

चिरंजीवी योजना का फायदा नहीं पहुंचाने वाले का होगा रजिस्ट्रेशन कैंसिल

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि चिरंजीवी योजना के लिए मंत्रिमंडल ने बैठक कर यह निर्णय लिया है कि जो भी अस्पताल इस योजना का लाभ नहीं देता है, तो उसका रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जाएगा.

कोटा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शनिवार शाम को कोटा पहुंचे. यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने कोविड केयर सेंटर्स, ऑक्सीजन की स्थिति समेत तमात पहलुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. निजी करियर इन्स्टीट्यूट व चिकित्सा विभाग द्वारा कोटा विश्वविद्यालय में संचालित किए जा रहे कोविड केयर सेंटर में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल पहुंचे. हर वार्ड में जाकर लोगों का हाल जाना. निजी कोचिंग और चिकित्सा विभाग के प्रयासों को सराहा.

UDH मंत्री का कोटा दौरा

इस दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि अस्पतालों में लगे आक्सीजन जनरेटिंग प्लांट डबल क्षमता के होंगे. वहीं ऑक्सीजन बेड भी बढ़ाए जाएंगे. मेडिकल कॉलेज से सम्बंधित अस्पतालों में और तीन डिस्पेंसरियों में दोगुनी क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. आगे दो महीने में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे.

बिरला के कार्य को सराहा

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष होने के साथ ही कोटा बूंदी लोकसभा के सांसद होने के नाते उनका दायित्व बनता है. उन्होंने दो टैंकर ऑक्सीजन भेज कर सराहनीय कार्य से लोगों की जानें बचाई.

सारे ऑक्सीजन प्लांट केंद्र सरकार ने कर रखे हैं कब्जे में

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि जितने भी ऑक्सीजन प्लांट हैं, सब केंद्र सरकार ने अपने अधीन कर रखे हैं. हमने बार-बार मांग की है कि राज्य के नजदीक जो भी ऑक्सीजन प्लांट है, राज्य के लिए दे दिया जाए. जिससे प्रदेश को ऑक्सीजन मिल सके, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम केयर फंड से जितने भी वेंटिलेटर भेजे हैं, सब खराब हैं.

चिरंजीवी योजना का फायदा नहीं पहुंचाने वाले का होगा रजिस्ट्रेशन कैंसिल

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि चिरंजीवी योजना के लिए मंत्रिमंडल ने बैठक कर यह निर्णय लिया है कि जो भी अस्पताल इस योजना का लाभ नहीं देता है, तो उसका रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.