कोटा. शहर के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान आवश्यक राशन सामग्री परिवहन की आड़ में 72 लाख 45 हजार की कीमत के करीबन 42 लाख गुटखा, पान, मसाला जर्दा का परिवहन करते हुए दो ट्रकों को जब्त करते हुए दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए कोटा शहर की सीमाओं को सील किया गया है. ऐसे में शनिवार को आनंतपुरा थाना इलाके पर झालावाड़ रोड पर फोरलेन पुलिया के नीचे कोटा में प्रवेश करने वाले रास्ते पर नाकाबंदी में समस्त वाहनों की चैकिंग कर रहे थे. जिस पर फोरलेन की तरफ से एक साथ दो ट्रक आए जो कोटा शहर के अंदर प्रवेश करने लगे. जिनको पुलिस ने रुकवाया और दोनों ट्रकों को चेक किया तो ट्रक में तानसेन पान मसाला के 195 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 105 छोटे पैकेट जिसमें प्रत्येक पैकेट में 50 तानसेन पुड़िया भरी हुई मिली. जिसके बाद दूसरे ट्रक में चेक करने पर 100 कार्टून जर्दा सेंटेट तंबाकू भरे हुए मिले. जिसमें प्रत्येक बॉक्स में 105 छोटे पैकेट जिसमें प्रत्येक पैकेट में 5 हजार का सेंटेट तंबाकू पुड़िया भरी हुई मिली. इस माल की कीमत बाजार में प्रिंट रेट के हिसाब से 72 लाख45 हजार रुपये है.
पढ़ें- कोटाः ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर आरती शर्मा ने जारी किया कोरोना जागरूकता सॉफ्टवेयर
केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया गया है. जिसके चलते देश में वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसके अंतर्गत आवश्यक वस्तुओं के परिवार को छोड़कर अन्य सभी माल के वाहनों पर प्रतिबंध लगा हुआ है. दोनों चालक की ओर से देश में लागू लॉकडाउन की अवेहलना की गई है और पकड़े गए तंबाकू प्रोडक्ट से रोग संक्रमण फैलना संभव है. जो जीवन के लिए संकटपूर्ण है. जिस पर दोनों चालकों को गिरफ्तार कर माल सहीत ट्रकों को जब्त किया.