कोटा. पुलवामा हमले के शहीदों को गुरुवार को अंटाघर चौराहे पर स्थित 'शहीद स्मारक' पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. वहीं स्वास्थ्य और ब्लड डोनेशन कैम्प का भी आयोजन किया गया, जिसमें शहर के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
ABVP की छात्रासंघ अध्यक्ष ने बताया कि देशभर में पुलवामा हमले में शहीदों को याद किया जा रहा है. इस मौके पर जेडीबी गर्ल्स कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष, कॉमर्स कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी शहीदों को दी श्रंदांजली
वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पुलवामा हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. 'शहीद स्मारक' पर हमले में शहीद हुए जवानों के बलिदान को याद करते हुए कैंडल जलाए और श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मौन रखकर वीर सपूतों को याद किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शहीद स्मारक पर मौजूद रहे.
पढ़ें: कोटा में कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन, बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग
रुचा डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से 'शहादत को सलाम' कार्यक्रम आयोजित
अजमेर में रुचा डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. सोसाइटी की तरफ से 'शहादत को सलाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सूचना केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में 'इंटर स्कूल कंपटीशन', पेंटिंग प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गानों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं.
जानकारी के मुताबिक 18 स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, जिनमें से चयनित 5 बच्चों ने अजमेर के सूचना केंद्र में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. जहां बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ शक्ति सिंह शेखावत, बार एसोसिएशन के सदस्य राहुल भारद्वाज, बगरू शहीद रुचा डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष रेखा वर्मा और सोसाइटी के कोषाध्यक्ष जयदीप सोनी मौजूद रहे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियां देने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया.