कोटा. दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर मथुरा और पलवल के बीच में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त (Goods train derailed on Mathura Palwal route) हो गई है. इसके चलते रेलवे यातायात भी पटरी से नीचे उतर गया है. कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. वहीं कई ट्रेनों को निरस्त भी कर दिया गया है. जिससे कोटा रेल मंडल से गुजरने वाली करीब एक दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियां शामिल हैं. साथ ही लंबी दूरी की करीब एक दर्जन रेलगाड़ियों को डायवर्टेड रूट से चलाया जा रहा है. इसके अलावा कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है.
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि अपने ट्रेन की पूर्व स्थिति इंक्वायरी सिस्टम के जरिए पता करने के बाद ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. निरस्त की गई रेलगाड़ियों में 22 जनवरी को इंदौर से चलकर निजामुद्दीन जाने वाली गाड़ी संख्या 12415 शामिल है. जबकि कोटा से चलकर देहरादून की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 12401 नंदा देवी एक्सप्रेस निजामुद्दीन से शार्ट ओरिजनेट रहेगी. ऐसे में यह गाड़ी निजामुद्दीन से देहरादून के बीच ही चलेगी और कोटा निजामुद्दीन के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
कोटा से रवाना होकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 19803 निर्धारित समय से 4 घंटे रीशेड्यूल की गई है. यह रेलगाड़ी कोटा से निर्धारित प्रस्थान समय शाम 4.40 बजे की जगह रात्रि 8:40 बजे रवाना होगी. इसी तरह से हरिद्वार से चलकर बांद्रा टर्मिनस जाने वाली 19020 देहरादून एक्सप्रेस 3 घंटे की रीशेड्यूल की गई है. यह ट्रेन दोपहर 1:30 बजे की जगह 4:30 बजे रवाना होगी.
ये ट्रेन डायवर्ड रूट से चलेगी
अमृतसर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली ट्रेन 12904 और चंडीगढ़ से मडगांव जाने वाली 12450 को वाया रेवाड़ी जयपुर चलाया जाएगा. निजामुद्दीन से चलकर मडगांव जाने वाली 22414 ट्रेन को भी रेवाड़ी अलवर-मथुरा होकर संचालित किया गया है. नई दिल्ली इंदौर इंटरसिटी 12415, बांद्रा टर्मिनस से श्री माता वैष्णो देवी 12471, मुंबई सेंट्रल से चलकर नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12951, बांद्रा टर्मिनस से चलकर अमृतसर जाने वाली ट्रेन संख्या 12925 व एकता नगर से निजामुद्दीन 20945 को सवाई माधोपुर जयपुर होकर चलेगी. उदयपुर निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस 12964 व पुणे-निजामुद्दीन 12263 को चंदेरिया अजमेर होकर चलेगी.
पढ़ें: रेल पटरी पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आई बालिका, गंभीर हालत में रेफर
श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से चलकर बांद्रा टर्मिनस जाने वाली 12472 रेवाड़ी अलवर जयपुर होकर चलेगी. बांद्रा टर्मिनस से चलकर हरिद्वार जाने वाली ट्रेन संख्या 19019 वाया मथुरा अलवर रेवाड़ी दिल्ली गाजियाबाद होकर चलेगी. मुंबई सेंट्रल से चलकर निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन संख्या 12953, मुंबई सेंट्रल से चलकर अमृतसर जाने वाली ट्रेन संख्या 12903, मुंबई सेंट्रल से चलकर नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 22209, तिरूअनंतपुरम से चलकर निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन संख्या 12431 व बांद्रा टर्मिनस से चलकर निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन संख्या 12247 रतलाम चंदेरिया निजामुद्दीन होकर चलेगी.