कोटा. बिहार के बच्चों की घर वापसी हो रही है. इसके लिए रविवार सुबह बरौनी बेगूसराय के लिए ट्रेन कोटा से रवाना हुई. हालांकि इसके पहले ही कोटा की सड़कों पर वाहनों का रेलमपेल देखने को मिल रहा है. स्टेशन से नेहरू पार्क तक करीब हजारों वाहन सड़क पर एक लाइन बनाकर खड़े हुए हैं.
पुलिस इनके लिए व्यवस्थाएं बनाने में जुटी हुई है. हजारों की संख्या में कोचिंग छात्र ऑटो, कार, कैब और बसों से रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस से लेकर भीमगंजमंडी थाना और नयापुरा थाना सहित अन्य आसपास के कई थानों की पुलिस शामिल है.
रात को 3:00 बजे ही पहुंचना शुरू हो गए कुछ छात्र
बिहार के छात्रों को वापस लौटने की ऐसी खुशी है कि वह देर रात 3:00 बजे ही ऑटो और कैब से रेलवे स्टेशन पहुंचना शुरू हो गए. हालांकि पुलिस ने फिर सख्ती करते हुए ऑटो चालकों को रुकवा दिया. उन्हें भीमगंज मंडी एरिया के बजरिया के पहले ही रोक दिया गया.
पढ़ें: मजदूरों की 'घर' वापसी के लिए सरकार ने चलाई स्पेशल ट्रेन, देखें रिपोर्ट
बच्चों के पास चार-चार बड़े बैग
कोटा के कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे बच्चे अब घर लौट रहे हैं, तो अपना पूरा सामान लेकर जा रहे हैं. ऐसे में एक बच्चे के साथ करीब 1 क्विंटल से ज्यादा का लगेज है. बच्चों के पास चार से पांच बड़े ट्रॉली बैग और सामान है. जिनको स्टेशन के बाहर लगाए गए निजी कोचिंग के कार्मिक उठा-उठा कर ट्रेनों में रखवा रहे हैं.