ETV Bharat / city

कोटा: चालक को झपकी आने से ट्रेलर खाई में गिरा, पीछे से आ रहा ट्रक भी असंतुलित होकर खाई के ऊपर अटका - Trailer fell into the abyss

कोटा में रामगंजमंडी से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 52 पर एक गजब का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां हाईवे पर बजरी से भरा एक ट्रेलर खाई में गिर गया. इसी दौरान उसके पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने भी अपना संतुलन खो दिया और वह खाई के ऊपर अटक गया.

kota news  ramganjmandi news  कोटा न्यूज  रामगंजमंडी न्यूज  ट्रेलर खाई में गिरा  असंतुलित हुआ ट्रक  हादसा  accident  Trailer fell into the abyss  Unbalanced truck
चालक को झपकी आने से ट्रेलर खाई में गिरा
author img

By

Published : May 17, 2021, 3:49 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र के दरा गांव स्थित मुकुन्दरा अबली मीणी महल के समीप में नेशनल हाईवे- 52 पर सोमवार अल सुबह बजरी से भरा एक ट्रेलर अचानक असंतुलित होकर खाई में गिर गया. साथ ही ट्रेलर को असंतुलित देख सामने से आ रहे ट्रक का भी संतुलन बीगड़ गया और खाई के ऊपर ही अटक गया. सूचना और मोड़क थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

चालक को झपकी आने से ट्रेलर खाई में गिरा

जानकारी के मुताबिक, खाई में गिरा बजरी से भरा ट्रेलर पूरी तरह से पलट गया था. साथ ही ट्रेलर की केबिन में दुर्घटना से चालक के दोनों पैर केबिन में नीचे फंस गए थे. ऐसे में स्थानीय लोगों और पुलिस की पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के साथ ही दुर्घटना के बाद जेसीबी से ट्रक केबिन को उठाने में फेल हुई. ऐसे में प्रशासन ने बड़ी क्रेन मंगवाई, जिसके बाद चालक को निकाला गया. पुलिस ने घायल चालक को मोड़क सीएचसी में भर्ती करवाया.

यह भी पढ़ें: रफ्तार का कहर: सड़क किनारे चल रही महिला को कार चालक ने मारी टक्कर, हादसा CCTV में कैद

मोड़क थाना एसएचओ भारत सिंह ने बताया, चालक को केबिन से सुरक्षित निकाल लिया गया है. उससे घटना की जानकारी लेने पर चालक ने बताया, अचानक नींद की झपकी आ जाने से ट्रेलर असंतुलित हुआ और खाई में जा गिरा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र के दरा गांव स्थित मुकुन्दरा अबली मीणी महल के समीप में नेशनल हाईवे- 52 पर सोमवार अल सुबह बजरी से भरा एक ट्रेलर अचानक असंतुलित होकर खाई में गिर गया. साथ ही ट्रेलर को असंतुलित देख सामने से आ रहे ट्रक का भी संतुलन बीगड़ गया और खाई के ऊपर ही अटक गया. सूचना और मोड़क थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

चालक को झपकी आने से ट्रेलर खाई में गिरा

जानकारी के मुताबिक, खाई में गिरा बजरी से भरा ट्रेलर पूरी तरह से पलट गया था. साथ ही ट्रेलर की केबिन में दुर्घटना से चालक के दोनों पैर केबिन में नीचे फंस गए थे. ऐसे में स्थानीय लोगों और पुलिस की पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के साथ ही दुर्घटना के बाद जेसीबी से ट्रक केबिन को उठाने में फेल हुई. ऐसे में प्रशासन ने बड़ी क्रेन मंगवाई, जिसके बाद चालक को निकाला गया. पुलिस ने घायल चालक को मोड़क सीएचसी में भर्ती करवाया.

यह भी पढ़ें: रफ्तार का कहर: सड़क किनारे चल रही महिला को कार चालक ने मारी टक्कर, हादसा CCTV में कैद

मोड़क थाना एसएचओ भारत सिंह ने बताया, चालक को केबिन से सुरक्षित निकाल लिया गया है. उससे घटना की जानकारी लेने पर चालक ने बताया, अचानक नींद की झपकी आ जाने से ट्रेलर असंतुलित हुआ और खाई में जा गिरा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.