कोटा. कांग्रेस ने शनिवार को कृषि कानूनों के विरोध में दशहरा मैदान के पशु मेला स्थल पर रैली आयोजित की. रैली को कांग्रेस के कई नेताओं ने संबोधित किया. इसके पहले अलग-अलग इलाकों से रैली दशहरा मैदान के पशु मेला स्थल पर पहुंची. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया कि 1000 ट्रैक्टर इस रैली में आए हैं. साथ ही इस रैली को सफल और ऐतिहासिक बताया.
हालांकि, जो सभा स्थल था वहां पर जगह खाली रह गई थीय दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने इस रैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकारी अमले का दुरुपयोग है. साथ ही इसे फ्लॉप शो बता दिया. किसान ट्रैक्टर रैली में कांग्रेस की प्रदेश महासचिव राखी गौतम ने लकड़ी का हल यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और सांगोद के विधायक भरत सिंह को भेंट किया.
कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली फ्लॉप शो: दिलावर
भाजपा के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली को फ्लॉप शो कहा. उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए सरकारी कार्यों, अवैध खनन में लगे और ठेकेदारों के यहां कार्यों में लगे हुए ट्रैक्टर को रैली में बुलाया है. साथ ही ट्रैफिक जाम कर कोटा शहर की जनता को अनावश्यक रूप से परेशान किया है.
-
देश भर में कोंग्रेसियो का चक्का जाम फ्लॉप शो रहा।राजस्थान में तो अधिकतर अवैधबजरी में लगे ट्रेक्टर व अन्य वाहन थे जिनको डराकर लाया गयाथा। और यह कहकर डराया गया कि आप चक्का जाम में शामिल नही होंगे तोआपकोअवेध बजरी का कारोबार नही करने देंगेऔर किया तो वाहन जब्त कर गिरफ्तार किया जावेंगा
— Madan Dilawar (@madandilawar) February 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">देश भर में कोंग्रेसियो का चक्का जाम फ्लॉप शो रहा।राजस्थान में तो अधिकतर अवैधबजरी में लगे ट्रेक्टर व अन्य वाहन थे जिनको डराकर लाया गयाथा। और यह कहकर डराया गया कि आप चक्का जाम में शामिल नही होंगे तोआपकोअवेध बजरी का कारोबार नही करने देंगेऔर किया तो वाहन जब्त कर गिरफ्तार किया जावेंगा
— Madan Dilawar (@madandilawar) February 6, 2021देश भर में कोंग्रेसियो का चक्का जाम फ्लॉप शो रहा।राजस्थान में तो अधिकतर अवैधबजरी में लगे ट्रेक्टर व अन्य वाहन थे जिनको डराकर लाया गयाथा। और यह कहकर डराया गया कि आप चक्का जाम में शामिल नही होंगे तोआपकोअवेध बजरी का कारोबार नही करने देंगेऔर किया तो वाहन जब्त कर गिरफ्तार किया जावेंगा
— Madan Dilawar (@madandilawar) February 6, 2021
पढ़ें- Farmers Chakka Jam: बूंदी में भी सड़कों पर उतरे किसान, कृषि कानूनों को निरस्त करने की उठाई मांग
दिलावर ने कहा कि ट्रैक्टर रैली में 2 फीसदी किसान भी नहीं थे. उन ट्रैक्टरों में दिहाड़ी मजदूर बिठाए गए थे. इसके अलावा पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने भी कहा कि किसान आंदोलन के तवे पर कांग्रेस राजनीति की रोटियां सेकना चाहती है. उन्होंने इस ट्रैक्टर रैली को फेल बताते हुए कहा कि निर्जीव हुए कांग्रेस के संगठन में इस तरह से नेता जान डालना चाहते हैं, लेकिन ट्रैक्टर रैली किसानों के प्रदर्शन के बजाय सरकार और प्रशासनिक शक्ति का प्रदर्शन बनकर रह गए. किसानों ने कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली से स्वयं ही दूरी बना ली.
कृषि कानूनों पर भ्रम फैलाने का काम कर रही कांग्रेस
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शहर कृष्ण कुमार सोनी ने कहा कि कांग्रेस कृषि कानूनों पर भ्रम फैलाने का काम कर रही है. किसानों के कार्यक्रम में ना किसान पहुंचे और ना ही यह रैली सफल हुई है. इससे कोटा शहर का यातायात प्रभावित हुआ और जाम लगने से आमजन परेशान हुए हैं.