रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी क्षेत्र के मोड़क थाना सहरावद गांव में साली ने अपने ही जीजा के मकान को इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर जिलेटिन लगाकर उड़ाने का प्रयास किया था, जिसमें पुलिस ने गुरुवार को साली, उसके पति और उसके भाई को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण ने प्रेस नोट जारी कर बताया, मोड़क थाना क्षेत्र में सहरावदा गांव के राजेंद्र कुमार के मकान के बाहर साली और उसके साथी ने विस्फोटक लगाने वाले आरोपियों लक्ष्मी, गणेश और बबलू को गिरफ्तार किया है. 14 जून को राजेन्द्र की दूसरी पत्नी की बड़ी बहन लक्ष्मी ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए अपने ही जीजा के मकान पर विस्फोटक लगाकर उड़ाने का प्रयास किया था. इस पर राजेन्द्र ने मोड़क थाना में मामला दर्ज करवाया था.
यह भी पढ़ें: ठेकेदार के मकान को विस्फोटक से उड़ाने के मामले में पुलिस आज करेगी खुलासा
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले का 17 जुलाई को खुलासा करते हुए बताया, राजेन्द्र ठेकेदार ने करीब चार महीने पहले साली लक्ष्मी पर आरोप लगाया था. साली के साथी पर जानवर चुराने और लक्ष्मी पर गांव से किसी लड़की को किसी लड़के के साथ भगाने का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें: 35 टांकों का दर्द झेल रही मासूम, पिता ने रोते हुए सुनाई दर्द भरी दास्तां
उसी की रंजिश का बदला लेने के लिए साली ने जीजा के मकान पर बारूद जिलेटिन लगाकर उड़ाने का प्रयास किया था. सूचना पर मोड़क थाना पुलिस ने मौके पर जाकर विस्फोट जिलेटिन छड़ को हटाया. साथ ही मामले में पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.