कोटा. मंडाना में एक दिन पहले बंदूक की नोक पर पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप पर एक लाख रुपये की लूट करने वाले 3 बदमाशों को कोटा ग्रामीण पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. रात भर पुलिस बदमशों का पीछा करती रही और अल सुबह 5 में से 3 बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है. वहीं मौके से दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए.
मामले का खुलासा करते हुए एसपी शरद चौंधरी ने बताया कि बीते दिन मंडाना में बंदूक की नोक पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप को लूटा और फरार हो गए थे, जिसमें जिला विशेष शाखा की टीम और मंडाना की टीम गाड़ी नंबरों और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पीछा करते हुए छापीहेड़ा पहुंची, तब तक बदमाश मध्यप्रदेश के छापीहेड़ा में भी एक पेट्रोल पंप को लूट चुके थे और फरार होने वाले थे. तभी कोटा ग्रामीण पुलिस ने एन वक्त पर पहुंच कर पूरी गैंग को दबोच लिया.
यह भी पढ़ें- नए कृषि कानूनों से PM मोदी अपने उद्योगपति मित्रों के लिए रास्ता साफ करना चाहते हैं: राहुल गांधी
वहीं दो बदमाश मौका देख कर फरार हो गए. सूचना मिलने पर मध्यप्रदेश पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्हें थाने ले आई, जहां छापीहेड़ा में पेट्रोल पंप को लूटने के आरोप में एमपी पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल सभी तीनों आरोपी एमपी पुलिस की गिरफ्त में है और जल्द कोटा ग्रामीण पुलिस तीनों को प्रोडक्शन वारंट पर कोटा लाएगी और तीनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.