ETV Bharat / city

कोटा में प्रशासन ने 2 एपी सेंटर के कई क्षेत्रों में लगाया 'महा कर्फ्यू' - कोटा में महा कर्फ्यू

कोटा में लगातार कोरोना मरीज सामने आने के बाद शनिवार को संभाग आयुक्त एलएन सोनी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में बैठक हुई. इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि शहर के 5 थाना इलाकों के कुछ हिस्सों में महा कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान कोई भी घर से बाहर नहीं निकलेगी.

Corona Positive in Kota, कोटा में महा कर्फ्यू
कोटा के 5 थाना क्षेत्रों में प्रशासन ने लगाया महा कर्फ्यू
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 9:23 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

कोटा. जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शहर के 2 इलाकों से 33 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. शनिवार को भी 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज सुबह की रिपोर्टिंग में सामने आए हैं. इसके बाद उच्चाधिकारियों की मीटिंग आयोजित हुई, जिसमें निर्णय लिया गया है कि शहर के 5 इलाकों में महा कर्फ्यू लगा दिया जाएगा. किसी भी व्यक्ति को आने जाने नहीं दिया जाएगा.

कोटा के 5 थाना क्षेत्रों में प्रशासन ने लगाया महा कर्फ्यू

लगातार कोरोना वायरस मरीज सामने आने के बाद शनिवार को संभाग आयुक्त एलएन सोनी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित हुई. इसमें डीआईजी रविदत्त गौड़, जिला कलेक्टर ओमप्रकाश का कसेरा, शहर एसपी गौरव यादव, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना सहित प्रशासन पुलिस और चिकित्सा महकमे के आला अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में निर्णय लिया गया है कि शहर के 5 थाना इलाकों के कुछ हिस्सों में महा कर्फ्यू रहेगा. मकबरा थाना इलाके के घंटाघर, चंद्रघटा व पाटनपोल, भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र का संजय नगर व तेलघर एरिया शामिल है. इन क्षेत्रों में किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. यहां तक कि लोग एक से दूसरे घर में भी नहीं जा पाएंगे. अपने ही घरों में पूरी तरह से कैद रहेंगे.

पढ़ें- Exclusive: कोरोना इफेक्ट में आर्थिक हालात चिंताजनक, लॉकडाउन से पहले लोगों को मिलना चाहिए था समय: डिप्टी सीएम

प्रशासन का कहना है कि उन्होंने घर चिन्हित कर लिए हैं. ऐसे में उन घरों के अनुसार दूध की उपलब्धता भी करा देंगे. साथ ही किसी भी तरह की कोई समस्या आएगी, तो उसके लिए वहां पर मौजूद जाप्ते से स्थानीय लोग घर के अंदर से ही कह सकेंगे. इसके अलावा इन क्षेत्रों में स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीम लगाई जाएगी. इन टीम के सदस्यों के साथ पुलिस भी तैनात होगी. सभी लोग अपने घर पर नहीं जा सकेंगे.

कोटा. जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शहर के 2 इलाकों से 33 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. शनिवार को भी 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज सुबह की रिपोर्टिंग में सामने आए हैं. इसके बाद उच्चाधिकारियों की मीटिंग आयोजित हुई, जिसमें निर्णय लिया गया है कि शहर के 5 इलाकों में महा कर्फ्यू लगा दिया जाएगा. किसी भी व्यक्ति को आने जाने नहीं दिया जाएगा.

कोटा के 5 थाना क्षेत्रों में प्रशासन ने लगाया महा कर्फ्यू

लगातार कोरोना वायरस मरीज सामने आने के बाद शनिवार को संभाग आयुक्त एलएन सोनी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित हुई. इसमें डीआईजी रविदत्त गौड़, जिला कलेक्टर ओमप्रकाश का कसेरा, शहर एसपी गौरव यादव, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना सहित प्रशासन पुलिस और चिकित्सा महकमे के आला अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में निर्णय लिया गया है कि शहर के 5 थाना इलाकों के कुछ हिस्सों में महा कर्फ्यू रहेगा. मकबरा थाना इलाके के घंटाघर, चंद्रघटा व पाटनपोल, भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र का संजय नगर व तेलघर एरिया शामिल है. इन क्षेत्रों में किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. यहां तक कि लोग एक से दूसरे घर में भी नहीं जा पाएंगे. अपने ही घरों में पूरी तरह से कैद रहेंगे.

पढ़ें- Exclusive: कोरोना इफेक्ट में आर्थिक हालात चिंताजनक, लॉकडाउन से पहले लोगों को मिलना चाहिए था समय: डिप्टी सीएम

प्रशासन का कहना है कि उन्होंने घर चिन्हित कर लिए हैं. ऐसे में उन घरों के अनुसार दूध की उपलब्धता भी करा देंगे. साथ ही किसी भी तरह की कोई समस्या आएगी, तो उसके लिए वहां पर मौजूद जाप्ते से स्थानीय लोग घर के अंदर से ही कह सकेंगे. इसके अलावा इन क्षेत्रों में स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीम लगाई जाएगी. इन टीम के सदस्यों के साथ पुलिस भी तैनात होगी. सभी लोग अपने घर पर नहीं जा सकेंगे.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.