कोटा. जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शहर के 2 इलाकों से 33 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. शनिवार को भी 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज सुबह की रिपोर्टिंग में सामने आए हैं. इसके बाद उच्चाधिकारियों की मीटिंग आयोजित हुई, जिसमें निर्णय लिया गया है कि शहर के 5 इलाकों में महा कर्फ्यू लगा दिया जाएगा. किसी भी व्यक्ति को आने जाने नहीं दिया जाएगा.
लगातार कोरोना वायरस मरीज सामने आने के बाद शनिवार को संभाग आयुक्त एलएन सोनी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित हुई. इसमें डीआईजी रविदत्त गौड़, जिला कलेक्टर ओमप्रकाश का कसेरा, शहर एसपी गौरव यादव, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना सहित प्रशासन पुलिस और चिकित्सा महकमे के आला अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में निर्णय लिया गया है कि शहर के 5 थाना इलाकों के कुछ हिस्सों में महा कर्फ्यू रहेगा. मकबरा थाना इलाके के घंटाघर, चंद्रघटा व पाटनपोल, भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र का संजय नगर व तेलघर एरिया शामिल है. इन क्षेत्रों में किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. यहां तक कि लोग एक से दूसरे घर में भी नहीं जा पाएंगे. अपने ही घरों में पूरी तरह से कैद रहेंगे.
प्रशासन का कहना है कि उन्होंने घर चिन्हित कर लिए हैं. ऐसे में उन घरों के अनुसार दूध की उपलब्धता भी करा देंगे. साथ ही किसी भी तरह की कोई समस्या आएगी, तो उसके लिए वहां पर मौजूद जाप्ते से स्थानीय लोग घर के अंदर से ही कह सकेंगे. इसके अलावा इन क्षेत्रों में स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीम लगाई जाएगी. इन टीम के सदस्यों के साथ पुलिस भी तैनात होगी. सभी लोग अपने घर पर नहीं जा सकेंगे.