कोटा. जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस के 10 नए मरीज सामने आए हैं. इस नए मामले के सामने आने से जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 487 पहुंच गई है. वहीं महावीर नगर थाना इलाके की टीचर्स कॉलोनी के 3 मकानों में 6 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. यह तीनों मकान आसपास ही हैं. इनमें एक परिवार के बुजुर्ग दंपति और उनका एक बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
साथ ही बुजुर्ग दंपति के पड़ोस में रहने वाले एक 64 वर्षीय अन्य वृद्ध भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा तलवंडी में भी एक 58 वर्षीय महिला पॉजिटिव आई है. जिनका 32 वर्षीय बेटा 2 दिन पहले कोरोना संक्रमित मिला है. महिला के पति फल-सब्जी मंडी में फलों का व्यापार करते हैं. इनके परिवार में फलों के व्यापारी 32 वर्षीय पुत्र की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी. ऐसे में इन्होंने कोरोना जांच करवाई थी.
दादी-पोती संक्रमित मिली
टीचर्स कॉलोनी के जिन 3 मकानों से 6 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इन पॉजिटिव मरीजों में 7 वर्षीय बच्ची भी शामिल है. जिसके दादाजी पहले ही पॉजिटिव पाए गए थे. उनकी 56 वर्षीय दादी भी संक्रमित मिली है. ऐसी तरह श्रीपुरा मछली मार्केट चिस्तीपाड़ा से भी एक 17 वर्षीय किशोर कोरोना पॉजिटिव मिला है. इलाके में हो रही जांच के दौरान भी इसने रेंडमली सैंपल दिया था. इसके पिता किशोरपुरा इलाके में कूलर की बॉडी बनाने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें- रेलमंत्री के खिलाफ गहलोत के बयान पर पूनिया का पलटवार, कहा- कांग्रेस का धंधा और चंदा बंद हो गया उसकी पीड़ा है
विज्ञान नगर निवासी 12 वर्षीय किशोर संक्रमित मिला है. इसकी मां और भाई को खांसी जुकाम की शिकायत थी. ऐसे में मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में दिखाने गए थे. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें संदिग्ध मानते हुए भर्ती कर लिया और जांच के लिए नमूना लिया. इनमें 12 वर्षीय बच्चा संक्रमित मिला है. परिजनों का कहना है कि पास में एक दुकान संचालक पॉजिटिव आया था. उसके बाद ही से इनकी तबीयत खराब है.
रैंडम सैंपलिंग में निकले कोरोना मरीज
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के नमूनों की संख्या को बढ़ाते हुए रेंडमली सैंपलिंग पर जोर दिया है. प्रशासन जहां भी रेंडमली सैंपलिंग करवा रहा है, वहां से संक्रमित मरीज निकल रहे हैं. कोटा में सबसे ज्यादा 40 इलाकों में कोरोना का संक्रमण फैल गया है. रोज अलग-अलग नए-नए इलाकों से कोरोना वायरस सामने आ रहे हैं.